Ranji Trophy: 23 जनवरी से शुरू हो रही है रणजी ट्रॉफी, TV और मोबाइल पर ऐसे देख सकेंगे LIVE

Ranji Trophy: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार घरेलू टूर्नामेंट में रोहित शर्मा सहित तमाम बड़े नाम नजर आएंगे. तो आइए बताते हैं कि आप इन मैचों को कहां देख सकेंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
test team india

Ranji Trophy Live Streaming

Ranji Trophy Live Streaming: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज के मुकाबले 23 जनवरी से खेले जाएंगे. हर किसी की नजर डोमेस्टिक टूर्नामेंट पर टिकी हुई है, क्योंकि इस बार रोहित शर्मा, ऋषभ पंत सहित लगभग सभी बड़े खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं की आप इन मैचों को कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे.

Advertisment

Ranji Trophy में दिखेंगे बड़े-बड़े खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के तमाम अनुभवी और स्टार क्रिकेटर्स को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी. कैप्टन रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने इस सलाह को माना है और अपने खोए हुए फॉर्म को हासिल करने के लिए वह अपकमिंग रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखने वाले हैं.

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा सहित कई बड़े नाम आपको घरेलू क्रिकेट में दिखने वाले हैं. जहां, हिटमैन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे, वहीं ऋषभ पंत आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली के लिए और रवींद्र जडेजा जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र की ओर से खेलते दिखेंगे.

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?

जहां एक ओर रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं. वहीं, फैंस ये जानना चाहते हैं क्या विराट कोहली भी रणजी में खेलते दिखेंगे? रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट की गर्दन में कुछ दर्द है, जिसकी वजह से वह 23 जनवरी से शुरू होने वाला पहला मैच तो मिस करने वाले हैं. लेकिन, खबरों की मानें, तो वह दिल्ली की ओर से दूसरे रणजी मैच में खेलते दिख सकते हैं. हालांकि, इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच किस समय शुरू होंगे?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच टीवी पर किस चैनल पर देख पाएंगे?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क पर एसडी और एचडी दोनों चैनलों पर अवेलेवल होगा.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी?

टूर्नामेंट की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप पर देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक या दो नहीं RCB के पास हैं 4 कप्तानी विकल्प, एक से बढ़कर एक हैं सबके रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: ये क्या, कोलकाता पहुंचते ही बंगाली बोलने लगे सूर्या, 2 मिनट के वीडियो ने खूब लूटी महफिल

cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma ranji trophy टीम इंडिया रोहित शर्मा
      
Advertisment