Rishabh Pant: ऋषभ पंत को याद आए बचाने वाले 'देवदूत', फोटो शेयर कर किया शुक्रिया

ऋषभ पंत ने ट्विटर पर ट्वीट कर खासतौर पर उन दो लोगों का भी जिक्र किया है जिसने दुर्घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी मदद की थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को याद आए बचाने वाले 'देवदूत', फोटो शेयर कर किया शुक्रिया

Rishabh Pant Twee( Photo Credit : Social Media)

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले महीने रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. पंत का पहले देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल में इलाज किया गया. उसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी सर्जरी सफल हुई. एक्सीडेंट के बाद पंत का पहला रिएक्शन आया है. पंत ने हादसे के बाद सभी फैंस, बीसीसीआई (BCCI) और जय शाह (Jay Shah) को धन्यवाद दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह लेगा यह स्टार खिलाड़ी! बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर

ऋषभ पंत ने ट्विटर पर ट्वीट कर खासतौर पर उन दो लोगों का भी जिक्र किया है जिसने दुर्घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी मदद की थी. पंत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं. धन्यवाद. मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा.'  

पंत ने इससे पहले भी दो ट्वीट किए, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का सफर शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. अविश्वसनीय समर्थन के लिए बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों का धन्यवाद.'  

ऋषभ पंत ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'अपने दिल की गहराई से मैं अपने सभी फैन्स, टीममेट्स, डॉक्टर्स और फिजियो को भी उनके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.' 

ऋषभ पंत की जब कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब रजत कुमार और नीशु कुमार घटनास्थल पर आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने पंत का जो समान बच गया था उसे पुलिस को सौंपे थे. रजत और नीशु पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल भी गए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को किया टीम में शामिल

who is rajat kumar Rishabh pant tweet ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला ट्वीट ऋषभ पंत न्यूज Rishab cricket news in hindi rishabh pant reaction after acciden rishabh pant first post afrter accident Rishabh Pant Rishabh pant news who iss nishu kumar'
      
Advertisment