ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बोला...पंत को वनडे और टी-20 में शामिल करें टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन में टेस्ट मे शानदार पारी खेल और टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत की हर जगह तारीफ हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन में टेस्ट मे शानदार पारी खेल और टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत की हर जगह तारीफ हो रही है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Pant

पंत( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन में टेस्ट मे शानदार पारी खेल और टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत की हर जगह तारीफ हो रही है. पंत ने सिडनी में 97 रन बनाए थे जिसके कारण भारत तीसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. ब्रिस्बेन में दूसरी पारी पंत ने 89रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाई. हालांकि पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में शामिल करने की मांग की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के कारण ऑस्ट्रेलिया में कामयाब हुए शुभमन गिल, जानिए कैसे

ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत को सीमित ओवरों की टीम में शामिल करना चाहिए. उनका कहना है कि पंत जिस तरह के शॉट खेलते हैं उसके कारण उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा मैं उन्हें वहां रखूंगा क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास है. टेस्ट सीरीज में दो मैच विजेता पारियां खेल उन्होंने अपने आप को साबित किया है. भारत के लिए खेलते हुए आपको ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. मैं उन्हें अय्यर के स्थान पर टीम में रखता. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर खेला सकते हैं. उन्हें अय्यर या संजू सैमसन के स्थान पर टीम में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली छोड़ देंगे टीम इंडिया की कप्तानी, जानिए किसने कहा

उन्होंने कहा उनको गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि वह काफी अलग-अलग शॉट खेलते हैं जो बाकी बल्लेबाजों से अलग होते हैं. उनको टीम में होना चाहिए. चाइनामैन गेंदबाज ने हालांकि विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कोहली जब कप्तान होते हैं तो वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं. मुझे लगता है कि अगर आप उन्हें हटा दोगे तो इससे भारतीय टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ेगा. इससे कोहली की बल्लेबाजी पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वह नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा होगा.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए हमने सोचा-समझा जोखिम लिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे. बाकी के तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताई. इसके बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोहली के स्थान पर रहाणे को टीम का कप्तान बनाया जाए.

(IANS के साथ)

Source : Sports Desk

ind-vs-aus pant
      
Advertisment