IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत जब तक मैदान पर रहते हैं, तब तक अपने आडे़-तिरछे शॉट्स खेलकर फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. उनके बल्ले से निकलने वाले शॉट्स को हर फैन इंज्वॉय करता है. एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ऐसी ही अतरंगी 65 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
65 रन पर आउट हुए ऋषभ पंत
केएल राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. एक के बाद एक एंटरटेनिंग शॉट्स खेलते हुए ऋषभ पंत 65 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. पहले तो उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर महज 58 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
इस पारी में पंत ने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 112 का रहा. पंत को शोएब बशीर ने बेन डकेट के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऋषभ पंत ने अतरंगी अंदाज में खेलने के चक्कर में फेंका बल्ला
ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. इस दौरान पंत ने एक शॉट खेलने की चक्कर में बल्ले को ही दूर फेंक दिया. जी हां, बल्ला उनके हाथ से छूटकर दूर जाकर गिरा, जहां आसपास फील्डर और अंपायर खड़े थे, जो दूर हट गए.
वाकई जब उनका बल्ला हवा में था, तो सभी की सांसे अटक गई थी. इस तरह पंत ने एक के बाद एक एंटरटेनिंग शॉट खेले और 65 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पंत के इस अतरंगी अंदाज से सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शन हंसने लगे. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट ने पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 13 चौके 10 छक्के, इंग्लैंड में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, खेली 143 रनों की ऐतिहासिक पारी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 55 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, जोश टंग ने ऐसे भेजा पवेलियन