भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई सारे रिकॉर्ड टूटे हैं. वहीं कई नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान भी अब तक ऐसा ही देखने को मिला है. आगे भी इस मैच में कुछ कारनामे हो सकते हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ऐसी ही एक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उनके पास चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में इतिहास बदलने का मौका है. ऐसा करने से पंत महज एक कदम दूर हैं.
पंत के पास इतिहास रचने का मौका
ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में एक अनोखी मिसाल कायम की. 27 वर्षीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी करने आए. मैच के पहले दिन बैटिंग करते हुए एक गेंद लगने से उनका दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि दूसरे दिन अपनी टीम को मुश्किलों में देखकर वह क्रीज पर आए. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पंत ने 75 गेंदों पर 54 रन ठोके. जिसमें 3 चौके व 2 छक्के शामिल रहे.
अपनी पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की. सहवाग ने 90 सिक्स लगाए थे. पंत के भी अब इतने ही छक्के हो गए हैं. उन्होंने 47 मैचों की 82 पारियों में यह कारनामा किया. सहवाग को पछाड़कर पहले पायदान पर जाने से ये खिलाड़ी अब केवल एक छक्का दूर हैं.
ये भी पढ़ें: Tim David: जिस दिग्गज से लिया बल्ला, टिम डेविड ने उन्हीं की टीम के खिलाफ लगाया शतक, खुद किया खुलासा
इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड सीरीज ऋषभ पंत के लिए अब तक बेहद खास गुजरी है. भारतीय बल्लेबाज ने चार टेस्ट की 5 पारियों में कुल 479 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक व तीन अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 134 है.
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर कमाल कर दिया था. एजबेस्टन में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत में ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे