/newsnation/media/media_files/2025/07/10/rishabh-pant-2025-07-10-23-12-04.jpg)
Rishabh Pant Injury Update Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिया है. जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली. वहीं ऋषभ पंत की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशनी बढ़ा दी है.
कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट
लॉड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उनकी उंगली में चोट लगी है. पंत दूसरे सेशन के शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के लिए बुलाया गया. पंत इसके बाद मैदान पर वापस नहीं लौटे. अब पंत की चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पंत दूबारा मैदान पर नहीं आए इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है.
लॉड्स टेस्ट से बाहर हुए Rishabh Pant तो भारत की बढ़ जाएगी मुश्किलें
ऋषभ पंत की चोट गंभीर हुई और वो लॉड्स टेस्ट से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी. पंत इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए अहम हैं. उन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन में ही पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Dhruv Jurel takes the gloves as Rishabh Pant goes off for treatment on his hand 🔃 pic.twitter.com/LGDgi34IN7
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
Rishabh Pant is off the field after a stinging blow to his fingers - Dhruv Jurel has taken the gloves as a substitute wicketkeeperhttps://t.co/dp3RtHo2QM | #ENGvINDpic.twitter.com/vfk4VVIN4S
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 10, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाया ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ऐसे किया क्लीन बोल्ड, देखें Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी