भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल चल रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं.
तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहला ओवर डालने आए. हालांकि पंत ने उनका स्वागत शानदार अंदाज में किया. लेफ्ट हैंड बैटर ने एक ओवर में दो चौके जड़ दिए. जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच गई. वहीं भारतीय टीम में खुशी की लहर दौड़ गई.
ऋषभ पंत ने जोफ्रा आर्चर का किया बुरा हाल
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. उन्हें विकेटकीपिंग करते हुए बायीं तर्जनी उंगली में चोट आई थी. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने ये जिम्मेदारी निभाई. हालांकि पंत गजब का फाइटबैक करते हुए इंजरी में भी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने लॉर्ड्स में चल रहे मुकाबले के तीसरे दिन पहले ही ओवर में अपना रौद्र रूप दिखाया.
गेंद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ पेसर जोफ्रा आर्चर के हाथों में थी. ओवर की पहली बॉल आर्चर ने 138 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पंत को पैड पर डाली. लेग स्टंप की गेंद को ऋषभ ने फाइन लेग की तरफ नजाकत से खेल दिया. जो सीमा रेखा से बाहर चार रन के लिए गई. इसी ओवर की चौथी बॉल भारतीय बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर प्वॉइंट और एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौके के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरस्टो ने टी20 ब्लास्ट में मचाया धमाल, महज इतनी गेंदों पर ठोके 116 रन, चौके-छक्कों की कर दी बरसात
टीम इंडिया को मिली शानदार शुरुआत
भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. ऋषभ पंत ने अपनी टीम को तीसरे दिन एक तेज तर्रार शुरुआत दी. फिलहाल वह केएल राहुल के साथ क्रीज पर बने हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 50 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे. ऋषभ पंत 53 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं केएल राहुल ने 136 गेंदों का सामना करने के बाद 54 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के स्कोर से भारत 228 रन पीछे है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'मैं 21-22 साल का नहीं हूं जो उछल कूद करूं', बुमराह ने ऋषभ पंत की ली चुटकी? दिया ऐसा बयान