टीम इंडिया के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ढाल बने. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. जिसकी मदद से भारतीय टीम मेजबानों को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने में सफल रही.
इसी के साथ बुमराह का नाम ऑनर बोर्ड्स पर दर्ज हो गया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ये धाकड़ पेसर प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
बुमराह का बयान हुआ वायरल
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में पंजा खोला. हालांकि उन्होंने इसका ज्यादा जश्न नहीं मनाया. बीते 11 जुलाई को उनसे प्रेस कांफ्रेंस में इसको लेकर सवाल भी किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह 21-22 साल के नहीं हैं, जो कूदेंगे-फांदेंगे. बुमराह के इस स्टेटमेंट से ऐसा लगा मानो वह ऋषभ पंत की ओर इशारा कर रहे हैं.
दरअसल पंत ने इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाकर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया था. उन्होंने मैदान पर 'समर सॉल्ट' लगाया था. भारतीय खिलाड़ी का ये सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात
तेज गेंदबाज ने कही ये बात
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए. उन्होंने 27 ओवर में 74 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हुआ. हालांकि 31 वर्षीय बॉलर ने बड़े ही शांत अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. प्रेस कांफ्रेंस में इसकी वजह पूछे जाने पर जसप्रीत ने कहा,
"मैंने वहां जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं थका हुआ था. मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि उछल-कूद करूं. मैं बस अपने रन अप पर वापस जाकर फिर से गेंदबाज़ी करना चाहता था".
कुछ ऐसा है लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
लॉर्ड्स टेस्ट में फिलहाल टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उनका स्कोर 3 विकेट पर 145 रन है. मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रनों से पीछे है. क्रीज पर फिलहाल केएल राहुल (53) और ऋषभ पंत (19) टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसा कैच शायद ही देखा होगा, बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, खिलाड़ी ने छलांग लगाकर लपका, वीडियो हुआ वायरल