/newsnation/media/media_files/2025/08/31/rinku-singh-score-78-runs-in-just-48-balls-during-up-t20-league-2025-08-31-11-57-19.jpg)
rinku singh score 78 runs in just 48 balls during up t20 league Photograph: (social media)
Rinku Singh: भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह इस वक्त यूपी प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इस लीग में रिंकू मेरठ मेवरिक्स के कप्तान हैं और एक के बाद एक तूफानी पारी खेल रहे हैं. इसी कड़ी में अब शनिवार रात को रिंकू ने एक और तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
रिंकू सिंह ने खेली आतिशी पारी
एशिया कप 2025के शुरू होने से पहले रिंकू सिंह एक के बाद एक तूफानी पारी खेलकर प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रिंकू ने शनिवार को काशी रूद्रास के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली. वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और बेहतरीन अंदाज में पारी को फिनिश किया. रिंकू ने महज 48 गेंदों पर 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.50 का रहा.
इस टूर्नामेंट में रिंकू ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 170.52 की स्ट्राइक रेट और 59 के औसत से 295 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
𝙍𝙞𝙣𝙠𝙪’𝙨 𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙜𝙚 in Ekana tonight! 78* off 48.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 30, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#KRvsMMpic.twitter.com/Xcl0xyvQbp
मेरठ मेवरिक्स ने 7 विकेट से जीता मैच
मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर काशी के कप्तान शुभम चौबे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी.
जवाब में मेरठ को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. क्योंकि उनके शुरुआती 3 विकेट 26 के स्कोर पर ही गिर गए थे. मगर, फिर माधव कौशिक और रिंकू सिंह ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई. एक छोर से रिंकू 78 रन पर नाबाद लौटे, तो वहीं माधव 34 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह रिंकू सिंह की टीम ने 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फ्यूचर में इस भूमिका में नजर आने वाले हैं अश्विन, खुद दी जानकारी