गले में मोटी चेन, हाथ में कड़ा, सगाई के बाद फुल स्वैग में पहली बार ससुराल पहुंचे रिंकू सिंह

Rinku Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की हाल ही में सगाई हुई है, जिसके बाद वह पहली बार जब अपने ससुराल पहुंचे, तो उनका स्वैग से स्वागत हुआ.

Rinku Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की हाल ही में सगाई हुई है, जिसके बाद वह पहली बार जब अपने ससुराल पहुंचे, तो उनका स्वैग से स्वागत हुआ.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rinku Singh reached in-laws house for the first time after engagement video viral

Rinku Singh reached in-laws house for the first time after engagement video viral Photograph: (Social media)

Rinku Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की हाल ही में प्रिया सरोज से सगाई हुई है, जो मछलीपुर से सांसद हैं. इस कपल ने लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में 8 जून को एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. वहीं, अब सगाई के बाद रिंकू पहली बार अपने ससुराल पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनके वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. 

Advertisment

स्वैग से हुआ रिंकू सिंह का ससुराल में स्वागत

ससुराल में दामाद को कितना सम्मान मिलता है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में जब सगाई के बाद रिंकू पहली बार अपने ससुराल पहुंचे, तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिंकू ने लोअर-टीशर्ट पहनी हुई है और गले में मोटी चेन और हाथ में कड़ा है, जो उनके स्वैग वाले लुक को सूट कर रहा है. जैसे ही रिंकू दरवाजे पर पहुंचते हैं, तो उनका टीका लगाकर स्वागत किया जाता है और फिर घरवाले फूल बरसाते हैं.

फूलों की बारिश के बाद वहां मौजूद रिलेटिव्स उन्हें गुलाब के फूल देते हैं और फिर आखिर में होती है दुल्हनिया यानि प्रिया की एंट्री और वो भी रिंकू को गुलाब का फूल देती हैं. इस दौरान रिंकू को शर्माते हुए देखा जाता है. 

कितनी तारीख को होगी सगाई?

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हो चुकी है. लखनऊ के सेंट्रम होटल 5 स्टार होटल में लगभग 300 लोगों की मौजूदगी में फंक्शन हुआ, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन कई बड़े-बडे़ सितारों ने शिरकत की थी. सगाई के बाद अब हर किसी को शादी का इंतजार है. रिंकू और प्रिया की शादी की डेट सामने आ गई है. आपको बता दें, 18 नवंबर को ये जोड़ा वाराणसी में शादी रचाने वाला है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Unmukt Chand: उनमुक्त चंद बनने वाले हैं पिता, वाइफ ने अनोखे अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस, तस्वीरें वायरल

ये भी पढ़ें: किस टीम ने जीती हैं सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी? लिस्ट में किस नंबर पर है टीम इंडिया

ये भी पढ़ें:Virat Kohli: 'आई लव हिम', वामिका ने फादर्स डे पर विराट कोहली को किया विश, अपने पिता के लिए लिखा एक प्यारा सा लेटर

sports news in hindi cricket news in hindi Rinku Singh Rinku Singh Priya Saroj
Advertisment