/newsnation/media/media_files/2025/06/15/ya6cVaNjZ1l2gdC9jW0N.jpg)
Which team has won the most ICC trophies and how many trophy won team india Photograph: (Social media)
Most ICC Trophy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने ट्रॉफी उठाई. ये इस टीम की दूसरी आईपीएल ट्रॉफी रही. मगर, क्या कभी आपने सोचा है कि वर्ल्ड क्रिकेट में वो कौन सी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी उठाई हैं. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती हैं और लिस्ट में भारत का नाम किस नंबर पर आता है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले क्रिकेट टीमों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का नाम पहले नंबर पर आता है. कंगारू टीम ने 10 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. इसमें 6 वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप, 2 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब शामिल है.
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, क्योंकि टीम इंडिया ने 7 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. इसमें 2 वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 3 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 5 आईसीसी ट्रॉफीज जीती हैं. इसमें 2 वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान टीम ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, जिसमें 1 वर्ल्ड कप, 1 टी-20 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. श्रीलंका ने भी 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, जिसमें 1 वर्ल्ड कप, 1 टी-20 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है. इंग्लैंड की टीम भी 3 आईसीसी ट्रॉफी जीत सकी है, जिसमें 1 वर्ल्ड कप और 2 टी-20 वर्ल्ड कप शामिल हैं.
न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड ने 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती, जिसमें 1 चैंपियंस ट्रॉफी और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है. वहीं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भी 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. 1998 में इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वहीं दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, आईपीएल में रहे फ्लॉप, MLC 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने किया कमाल, चार गेंदों पर जड़े लगातार 4 छक्के