6, 6, 6, 6, आईपीएल में रहे फ्लॉप, MLC 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने किया कमाल, चार गेंदों पर जड़े लगातार 4 छक्के

MLC 2025: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एक विस्फोटक पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है.

MLC 2025: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एक विस्फोटक पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने का काम किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jake fraser mcgurk who had a poor run in the ipl smashed 88 runs in MLC 2025 at a strike rate of 231

6, 6, 6, 6, आईपीएल में रहे फ्लॉप, MLC 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने किया कमाल, चार गेंदों पर जड़े लगातार 4 छक्के Photograph: (X)

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. जहां विजेता का फैसला मैच के आखिरी ओवर में जाकर हुआ. दोनों टीमों की ओर से कुछ अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिली. सैन फ्रांसिस्को के जैक फ्रेजर मैकगर्क मुकाबले के हाई स्कोरर रहे. 23 वर्षीय बल्लेबाज का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा.

Advertisment

जैक फ्रेजर मैकगर्क का जलवा

बीते 14 जून को ओकलैंड में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना डाले. इसका सबसे ज्यादा श्रेय तीसरे नंबर के बैटर जैक फ्रेजर मैकगर्क को जाता है.

दाएं हाथ के बैटर ने 88 रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने इसके लिए महज 38 गेंदों का सामना किया. जिसमें केवल दो चौके व 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 231.57 का रहा. 

ये भी पढ़ें: Finn Allen: फिन एलन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फिर छाए, केवल 27 गेंदों पर ठोके इतने रन, छक्कों की कर दी बरसात

चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़े

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में लगातार चार गेंदों पर 4 छक्के जड़े. ये वाकया सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की बल्लेबाजी के समय पांचवे ओवर में हुआ.

नाईट राइडर्स की तरफ से शैडली वान शल्कविक गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की आखिरी चार बॉल पर जैक फ्रेजर ने 4 दफा गेंद को सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए भेजा. इस ओवर से 25 रन आए. 

सैन फ्रांसिस्को को मिली दूसरी जीत

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स को 32 रनों से करारी शिकस्त दे दी. मेजर लीग क्रिकेट 2025 में यह उनकी दूसरी जीत है. इससे पहले कोरे एंडरसन की अगुवाई वाली टीम ने पहले मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को 123 रनों से धूल चटा दी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Unmukt Chand: उनमुक्त चंद का मेजर लीग क्रिकेट में धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक

IPL 2025 Jake Fraser-McGurk Major league cricket news MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025
      
Advertisment