/newsnation/media/media_files/2025/06/15/HzuAsp1uICo3YB9TZMCB.jpg)
Finn Allen: फिन एलन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फिर छाए, केवल 27 गेंदों पर ठोके इतने रन, छक्कों की कर दी बरसात Photograph: (X)
Finn Allen: बीते 14 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस मैच को सैन फ्रांसिस्को ने 32 रनों से अपने नाम कर लिया.
उनकी ओर से ओपनर फिन एलन ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली. कीवी बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक ठोका. जिसकी बदौलत सैन फ्रांसिस्को की टीम एक विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो गई.
फिन एलन की तूफानी पारी
फिन एलन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 26 वर्षीय बल्लेबाज ने MLC 2025 में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के विरुद्ध मैच में एक और आकर्षक पारी खेली. जहां दाएं हाथ के बैटर ने धुआंधार 52 रन ठोके. इसके लिए एलन ने केवल 27 गेंदों का सामना किया.
उनकी पारी में पांच चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 192.59 का रहा. पिछले मुकाबले में उन्होंने शतक ठोक कई सारे रिकॉर्ड बनाए थे.
ये भी पढ़ें: Unmukt Chand: उनमुक्त चंद का मेजर लीग क्रिकेट में धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक
पिछले मैच में तोड़े थे रिकॉर्ड
वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 12 जून को हुए मुकाबले के दौरान सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बल्लेबाज फिन एलन ने तहलका मचा दिया. उन्होंने केवल 51 गेंदों का सामना करके 151 रन जड़े. उनके बल्ले से पांच चौके व 19 छक्के निकले.
साथ ही एलन का स्ट्राइक रेट लगभग 300 के करीब रहा. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा वह एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के क्रिस गेल (18) के रिकॉर्ड को भी धाराशायी करने में कामयाब हुए.
सैन फ्रांसिस्को ने जीता मैच
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स 187 रन ही बना सकी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A fiery fifty from Finn in game two to back up his opening day fireworks 🧨#GoCornspic.twitter.com/NIIZEpLMP1
— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) June 14, 2025
It was raining sixes in the first 12 overs! ☄️ Jake Fraser-Mcgurk races to his first MLC 50 🏁 and Finn Allen carries on in his red-hot form. 🔥 #RoyalFantasticFiftypic.twitter.com/vLNhviQWoq
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 14, 2025
ये भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी