Unmukt Chand: उनमुक्त चंद का मेजर लीग क्रिकेट में धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक

Unmukt Chand: भारतीय मूल के क्रिकेटर उनमुक्त चंद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दौरान एक ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक सनसनी मचा दी.

Unmukt Chand: भारतीय मूल के क्रिकेटर उनमुक्त चंद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दौरान एक ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक सनसनी मचा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Unmukt Chand destructive batting in mlc 2025 scored 53 runs in just 32 deliveries

Unmukt Chand: उनमुक्त चंद का मेजर लीग क्रिकेट में धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक Photograph: (X)

Unmukt Chand: अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जहां लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स आमने-सामने थीं. इस मैच की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 32 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Advertisment

मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा. जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. नाईट राइडर्स के लिए उनमुक्त चंद ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने तूफानी अंदाज में एक आकर्षक फिफ्टी लगाई. 

उनमुक्त चंद की तूफानी पारी

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर उनमुक्त चंद फिर से चर्चाओं में हैं. दरअसल 32 वर्षीय बल्लेबाज ने एमएलसी 2025 के अपने पहले ही मैच में एक लाजवाब अर्धशतक जड़ा. लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए चंद ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली.

उन्होंने इसके लिए महज 32 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने चार चौके व चार गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनमुक्त का स्ट्राइक रेट 165.62 का रहा. हालांकि इस लाजवाब बैटिंग के बावजूद उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी

सैन फ्रांसिस्को ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने टॉस जीता. कप्तान सुनील नरेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 बॉल पर 88 रन जड़ दिए. 

इसके अलावा पिछले मैच के शतकवीर रहे फिन ऐलेन ने भी 27 गेंदों पर 52 रन ठोके. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई नाईट राइडर्स की टीम 19.5 ओवर में ही 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. फ्रेजर मैकगर्क को उनकी धमाकेदार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: South Africa Next Match: वर्ल्ड चैंपियन बनने के 14 दिन बाद ही एक्शन में आएगी साउथ अफ्रीका, सामने होगी अब ये टीम

Unmukt chand Unmukt Chand News MLC 2025 Major League Cricket 2025 Unmukt Chand Innings Unmukt Chand Batting Unmukt Chand MLC 2025
      
Advertisment