WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
south africa won icc trophy after 27 years beat australia in WTC Final

south africa won icc trophy after 27 years beat australia in WTC Final Photograph: (Social media)

WTC Final: 27 सालों का इंतजार खत्म कर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां टेम्बा बावुमा की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वाकई ये एक कमाल की जीत है, जिसका ना केवल अफ्रीकी टीम बल्कि उनके फैंस भी जश्न मना रहे हैं.

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 282 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर इतिहास रच दिया है. टेम्बा बावुमा की टीम ने 5 विकेट से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जीतकर कमाल कर दिखाया. इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम का 27 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. वाकई इस टीम के लिए ये जीत काफी अहम है, क्योंकि एक लंबे अर्से के बाद आई है.

ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर उठाई ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ग्रैंड फिनाले में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली और उनका पूरा साथ दिया कप्तान टेम्बा बावुमा ने, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि कप्तान बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली.

पहली पारी में पिछड़कर साउथ अफ्रीका ने की वापसी

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए, जबकि पहली पारी में अफ्रीकी टीम 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त हासिल कर ली. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए और अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

ये भी पढ़ें: भारत में घर खरीदना चाहता है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, उसने अहमदाबाद हादसे पर कहा ऐसा, जो सबको पता होना चाहिए

sports news in hindi cricket news in hindi WTC Final SA vs AUS sa vs aus result वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
      
Advertisment