भारत में घर खरीदना चाहता है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, उसने अहमदाबाद हादसे पर कहा ऐसा, जो सबको पता होना चाहिए

David Warner React On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि वह कभी भी एयर इंडिया से फ्लाई नहीं करेंगे.

David Warner React On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि वह कभी भी एयर इंडिया से फ्लाई नहीं करेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
i will never ever fly to air india flight david warner reaction on ahmedabad plane crash accident

i will never ever fly to air india flight david warner reaction on ahmedabad plane crash accident Photograph: (Social media)

David Warner React On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो हो गया, जिसमें अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस प्लेन में गड़बड़ी थी. पोस्ट करने वाले शख्स का दावा है कि वह एयर इंडिया के क्रू का हिस्सा रह चुका है. इस खुलासे के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने गुस्सा जाहिर करते हुए रिएक्शन दिया है.

Advertisment

एक्स एयर इंडिया क्रू ने किया खुलासा

अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे ने हर कोई सन्न है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इस हादसे की क्या वजह रही होगी और इसका जिम्मेदार कौन है? इसी बीच विवेक नाम के यूजर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया, जिसने दावा किया है कि वह एयर इंडिया का एक्स क्रू है.

मूल पोस्ट में लिखा था, 'अरे! मैं एयर इंडिया का एक्स क्रू हूं और यह एक ऐसा विमान था जिसे मैं अक्सर उड़ाता था. इस विमान में कई सालों से प्रॉब्लम्स हैं. क्रू, पायलट, इंजीनियर, हर कोई हमेशा लॉग बुक में इसके बारे में बताता रहा है लेकिन कंपनी के पास अपने सबसे कीमती गैटविक सेक्टर के लिए एक भी ड्रीमलाइनर नहीं था. यही वजह है कि हमें हमेशा इस विमान को उड़ाने के लिए बनाया गया था'.

डेविड वॉर्नर ने दिया रिएक्शन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर आई इस अपडेट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने कठोर शब्दों में इस हादसे की आलोचना की और सोशल मीडिया पर ये ऐलान कर दिया है कि वह कभी भी एयर इंडिया से सफर नहीं करेंगे.

डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया यूजर विवेक के एक वीडियो पर टिप्पणी की जो कथित तौर पर एयर इंडिया के पूर्व क्रू मेंबर थे और जिन्होंने विमान में कुछ समस्याओं की ओर इशारा किया था. अगर ये सच है, तो वाकई ये हैरान करने वाला है. मैं एयर इंडिया फ्लाइट से कभी भी फ्लाई नहीं करुंगा और ये मेरा उनसे आखिरी इंट्रैक्शन है. आपको बता दें, डेविड वॉर्नर को भारत में काफी अधिक पसंद किया जाता है और उन्हें भी यहां रहना काफी अच्छा लगता है. अपने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ये तक कहा था कि वह एक घर भारत में लेना चाहते हैं और यहां वक्त बिताना चाहते हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश डेविड वॉर्नर
अहमदाबाद प्लेन क्रैश डेविड वॉर्नर Photograph: (Social media)

 297 लोगों ने गंवाई जान

12 जून को एयर इंडिया की AI 171 फ्लाइट अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई. मगर, एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 297 लोगों की जान जाने की खबर है. इसमें फ्लाइट में सवार 241 लोगों के अलावा क्रैश लैंडिंग में मौजूद लोग भी शामिल हैं, जिनकी जान चली गई.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, अफ्रीकी खिलाड़ी को लेकर के लिए लिखी थी ये बात

sports news in hindi cricket news in hindi david-warner Ahmedabad Plane Crash
      
Advertisment