Unmukt Chand: उनमुक्त चंद बनने वाले हैं पिता, वाइफ ने अनोखे अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस, तस्वीरें वायरल

Unmukt Chand: भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर उनमुक्त चंद के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. 32 वर्षीय खिलाड़ी पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ ने इसका खुलासा किया.

Unmukt Chand: भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर उनमुक्त चंद के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. 32 वर्षीय खिलाड़ी पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ ने इसका खुलासा किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Unmukt Chand is going to be a father as cricketers wife announced pregnancy in a live match

Unmukt Chand: उनमुक्त चंद बनने वाले हैं पिता, वाइफ ने अनोखे अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस, तस्वीरें वायरल Photograph: (X)

Unmukt Chand: उनमुक्त चंद भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें अपने देश में खेलने का मौका नहीं मिला, तो वह किसी अन्य टीम के लिए खेलने लगे. वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने चले गए. फिलहाल वह अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं.

Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं. इस टीम के लिए उन्होंने बीते दिन एक शानदार पारी खेली. यह मैच उनके लिए एक और वजह से खास बना. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 14 जून को हुए मैच में उनकी वाइफ ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. 

पिता बनने वाले हैं उनमुक्त चंद

भारत के पूर्व क्रिकेटर उनमुक्त चंद के लिए खुशखबरी आई है. उनकी वाइफ सिमरन खोसला मां बनने वाली हैं. उन्होंने बीते 14 जून को अमेरिका में चल रहे टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट 2025 में इसकी घोषणा की. सिमरन ने बेहद अनोखे अंदाज में ये ऐलान किया.

वह अपने पति की टीम लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को मैच में स्टेडियम पहुंची. इस दौरान वह नाईट राइडर्स की जर्सी पहने हुए नजर आईं. उनमुक्त की पत्नी ने इस दौरान अपने हाथों में एक और जर्सी पकड़ी हुई थी. इस बेबी साइज जर्सी के पीछे लिखा हुआ था, "उनमुक्त चंद जूनियर". सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ ने अमेरिकी लीग में ढाया कहर, 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी टीम को जिताया मैच

2021 में दोनों ने लिए थे सात फेरे

दिल्ली के क्रिकेटर उनमुक्त चंद सिमरन खोसला के साथ 21 नवंबर, 2021 को शादी के बंधनों में बंध गए. सिमरन पेशे से एक फिटनेस और न्यूट्रीशन कोच हैं. उनमुक्त की बात करें तो वह भारत की 2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

उन्होंने इस टीम की अगुवाई की थी. इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं. साथ ही होनहार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी नजर आ चुके हैं.   

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में लगी गेंद, दर्द से जमीन पर गिर पड़ा खिलाड़ी, अगली बॉल पर जो किया, वो जानकर नहीं होगा यकीन

Unmukt chand Unmukt Chand News MLC 2025 Major League Cricket 2025 Unmukt Chand Innings Unmukt Chand Batting Unmukt Chand MLC 2025
      
Advertisment