Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से की सगाई, जानें कौन बनेगी क्रिकेटर की दुल्हनिया?

Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. रिंकू समाजवादी पार्टी की सांसद के साथ शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाले हैं.

Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. रिंकू समाजवादी पार्टी की सांसद के साथ शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाले हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj

Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से की सगाई, जानें कौन बनेगी क्रिकेटर की दुल्हनिया?: (Image-Social Media)

Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज से पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी है. ये विस्फोटक बल्लेबाज सिंगल से अब शादीशुदा बनने वाला है जिसकी शुरुआत उन्होंने सगाई से कर दी है. रिंकू ने उत्तरप्रदेश के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) के साथ सगाई की है.  रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisment

25 साल में बनी सांसद

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की टिकट पर 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की मछली शहर लोकसभा  सीट से चुनाव जीती थी. वे दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर चुनाव जीती थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी 1999, 2004 और 2009 में मछली शहर से सांसद रहे हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. वो देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं.

हाल ही में खरीदा था घर

रिंकू सिंह ने हाल ही में अलीघर में एक आलीशान बंगला खरीदा था. इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. वैसे तो आलीशान घर का सपना सभी देखते हैं रिंकू ने भी देखा था. उन्होंने इस पूरा भी किया लेकिन अब समझ आ रहा है कि घर खरीदने की एक वजह उनकी जल्द होने वाली शादी भी हो सकती है जिसकी आधिकारिक तारिख अभी घोषित नहीं हुई है.

IPL से मिलेंगे 13 करोड़

रिंकू सिंह की कहानी काफी प्रेरणादायी रही है और ये बताती है कि सही दिशा में पूरी लगन के साथ मेहनत की जाए तो सफलता मिलना निश्चित है. यही वजह है कि एक सिलेंडर बेचने वाले का लड़का और कभी सफाई कर्मचारी के रुप में काम करने को तैयार रिंकू आज अपने बेहतरीन क्रिकेट की बदौलत करोड़ों के मालिक हैं. आईपीएल में उन्हें पिछले साल तक 55 लाख मिलते थे लेकिन 2025 के लिए उन्हें 13 करोड़ मिलेंगे. केकेआर के द्वारा रिटेन होने वाले वे पहले खिलाड़ी थे. बात अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो वे टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह स्थापित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, आयुष बडोनी के अंडर खेलते आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग

 

Samajwadi Party Rinku Singh Rinku Singh Engagement Rinku Singh engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj
      
Advertisment