/newsnation/media/media_files/2025/06/08/VXEO2i0smlugPXMj995L.jpeg)
Rinku Singh-Priya Saroj: रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिेया सरोज को पहनाई अंगूठी, सगाई समारोह में पहुंचे ये तमाम सेलिब्रिटी Photograph: (X)
Rinku Singh-Priya Saroj: रविवार 8 जून को भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सगाई की. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद और अपनी महिला मित्र प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाई. सोशल मीडिया पर इस सगाई समारोह की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी मौजूद रहे.
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई
जिस लम्हें का तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को पिछले कुछ समय से इंतजार था, वो लम्हा आ चुका है. टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हो चुकी है. दोनों ने रविवार 8 जून को लखनऊ में अपने परिजनों, मित्रों और कई अतिथियों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए दिखे. वहीं प्रिया सरोज पीच कलर के लहंगे में काफी जच रही थीं.
ये भी पढ़ें: किसी जन्नत से कम नहीं है एमएस धोनी का फार्म हाउस, दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं हैं मौजूद
प्रिया की आंखों से छलके आंसू
इस मौके पर प्रिया थोड़ी भावुक हो गईं. सपा सांसद की आंखों से आंसू छलक उठे. दूसरी तरफ रिंकू के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कुराहट थी. वायरल वीडियो में प्रिया कैमरे की नजर से खुद को बचाते हुए अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दीं. उनके होने वाले पति और भारतीय क्रिकेटर इस दौरान उन्हें ढांढस बंधाते हुए नजर आए. इस दौरान ये कपल स्टेज पर मौजूद थे. स्टेज के नीचे तमाम मेहमान व फोटोग्राफर्स की मौजूदगी थी.
ये सेलिब्रिटी रहे मौजूद
सोशल मीडिया पर इस समय रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के चर्चे हैं. इन दोनों कपल के खास मौके के फोटोज व वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. लखनऊ में हुए इस सगाई समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल भाभी, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला उपस्थित रहे.
यहां देख सकते हैं विजुअल्स
Rinku Singh💍 Priya Saroj pic.twitter.com/dsgtmFyqWa
— Parinda🕊 (@Parthian_1) June 8, 2025
Rinku singh की इस तस्वीर में एक चीज़ बड़ी खास है ध्यान से देखो pic.twitter.com/yq6w5c1na5
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) June 8, 2025
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की पहली झलक सामने आई है!
— Manish लालू (Journalist) (@ManishMedia9) June 8, 2025
दो अलग-अलग दुनियाओं के चमकते सितारे, अब एक साथ… इस नई और खूबसूरत शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं ! #Rinkusingh ❤️ #priyasarojpic.twitter.com/RgP1KnNblI
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह से पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने की सगाई, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी