रिंकू सिंह से पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने की सगाई, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

रिंकू सिंह 8 जून को सगाई करने वाले हैं. उनसे पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने सगाई कर ली. तमिलनाडु के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

रिंकू सिंह 8 जून को सगाई करने वाले हैं. उनसे पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने सगाई कर ली. तमिलनाडु के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
26 years old cricketer from tamil nadu got engaged

रिंकू सिंह से पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने की सगाई, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी Photograph: (X)

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय शादी व सगाई का माहौल है. पिछले दिनों टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की. लखनऊ में इस सगाई समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं 8 जून को लखनऊ में ही भारत के धुरंधर युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई करने वाले हैं.

Advertisment

हालांकि उनसे पहले एक और युवा क्रिकेटर ने सगाई कर ली है. ये और कोई नहीं, बल्कि तमिलनाडु के होनहार खिलाड़ी मणिमरन सिद्धार्थ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जानकारी साझा की.

मणिमरन सिद्धार्थ ने की सगाई 

भारतीय क्रिकेटर मणिमरन सिद्धार्थ जल्द शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं. उन्होंने बीते शनिवार 7 जून को सगाई की. उनकी होने वाली पत्नी का नाम साध्विका है. सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की.

युवा खिलाड़ी ने सफेद रंद का सूट व साध्विका ने नीली रंग की साड़ी पहनी हुई है. एक तस्वीर में ये कपल एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर काफी खुशी है. सिद्धार्थ मणिमरन ने रिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, "जब प्रार्थनाएं सच हो जाएं". इस पोस्ट के नीचे तमाम फैंस ने इन दोनों को अपनी शुभकामनाएं दी. करीब 22 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया. 

ये भी पढ़ें: किसी जन्नत से कम नहीं है एमएस धोनी का फार्म हाउस, दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं हैं मौजूद

आईपीएल में बिखेरा था जलवा

तमिलनाडु के युवा स्पिनर ने 2024 आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा था. पिछले सीजन के दौरान स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली का विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में LSG ने एक बार फिर 75 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. 

रिंकू सिंह का नंबर अगला

टीम इंडिया के 27 वर्षीय विस्फोटक बैटर रिंकू सिंह की रविवार 8 जून को प्रिया सरोज के साथ सगाई होने वाली है. वहीं 18 नवंबर को दोनों शादी के बंधनों में बंध जाएंगे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: जो 18 साल में नहीं हुआ, क्या वो अब कर पाएंगे शुभमन गिल? इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका

Rinku Singh Rinku Singh Priya Saroj Siddharth Manimaran Siddharth Manimaran Engagement
      
Advertisment