किसी जन्नत से कम नहीं है एमएस धोनी का फार्म हाउस, दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं हैं मौजूद

महेंद्र सिंह धोनी चकाचौंध से दूर रांची जैसे छोटे शहर में मौजूद अपने फार्म हाउस में रहते हैं. यहां दुनिया की सारी सुख सुविधाएं मौजूद है. साथ ही यह कई एकड़ में फैला हुआ है.

महेंद्र सिंह धोनी चकाचौंध से दूर रांची जैसे छोटे शहर में मौजूद अपने फार्म हाउस में रहते हैं. यहां दुनिया की सारी सुख सुविधाएं मौजूद है. साथ ही यह कई एकड़ में फैला हुआ है.

author-image
Raj Kiran
New Update
MS Dhoni's farm house is no less than heaven having all the world class facilities

किसी जन्नत से कम नहीं है एमएस धोनी का फार्म हाउस, दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं हैं मौजूद Photograph: (X)

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद एमएस धोनी की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है. 43 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा है. हाल ही में वह आईपीएल 2025 में नजर आए थे.

Advertisment

जहां फैंस के बीच एक बार फिर उन्हें लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. इसके अलावा धोनी का ब्रांड वैल्यू अभी भी बरकरार है. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माही बेहद सादा जीवन जीते हैं. पिछले दिनों रांची में स्थित फार्महाउस से उनकी कुछ तस्वीरें भी आईं. जहां एमएस का सादगी भरा अंदाज देखने को मिला. उनके इस फार्म हाउस में हालांकि दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं. 

धोनी का आलीशान फार्म हाउस

महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस झारखंड के रांची में स्थित रिंग रोड में है. ये फार्म हाउस करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. इससे बनने में तीन साल से अधिक का समय लग गया था. भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने खुद इस फार्म हाउस को स्वंय डिजाइन करवाया था.

यह तमाम आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है. इसका नाम ईजा फार्म है. धोनी के फार्म हाउस में तरबूज, अमरूद, पपीता और स्ट्रॉबेरी जैसे विभिन्न प्रकार के फल सब्जियों की भी खेती होती है.

ये भी पढ़ें: जो 18 साल में नहीं हुआ, क्या वो अब कर पाएंगे शुभमन गिल? इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका

इन तमाम सुख सुविधाओं से लैस

महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस में एक बड़ा जिम, स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस के लिए पार्क और इंडोर फैसिलिटी की सुविधा भी मौजूद है. फार्म हाउस का अधिकतर हिस्सा लैंडस्केप लॉन और विभिन्न प्रकार के पेड़ों से ढका हुआ है.

ये पालतू जानवर हैं मौजूद

एमएस धोनी के पास कई पालतू जानवर हैं.जिनमें कुत्ते, घोड़े, गाय आदि शामिल हैं. धोनी के कुत्तों की संख्या 6 है. जिनका नाम लिली, गब्बर, सैम, जोया, जारा और लीह है. वह अपने पालतू जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. साथ ही उनके साथ काफी समय बिताते हैं. इसके अलावा माही कड़कनाथ मुर्गे का भी पालन करते हैं. ये खास प्रकार के मुर्गे होते हैं. जिसके मांस और अंडे अन्य मुर्गियों की तुलना में काफी महंगे होते हैं.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इन 3 गेंदबाजों से रहेगा भारत को खतरा, गौतम गंभीर को बनानी होगी खास रणनीति

MS Dhoni mahendra-singh-dhoni ms dhoni news dhoni ms dhoni update ms dhoni farmhouse MS Dhoni Story MS Dhoni Ranchi Farmhouse
      
Advertisment