दुनियाभर में इस वक्त क्रिकेट खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड दौरे पर है. बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर है. इंटरनेशनल के अलावा, कई लीगें खेली जा रही हैं, जिसमें प्रदर्शन कर क्रिकेटर्स सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 सीरीज SA20 के ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है. साथ ही ये भी पता चला है कि रिचर्ड मैडली नीलामी कराने वाले हैं.
9 सितंबर को होगी नीलामी
साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग के ऑक्शन से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है कि इस बार इस फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग को 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस नीलामी के ऑक्शनियर रिचर्ड मेडली होंगे, जिन्होंने 11 सालों तक आईपीएल में भी नीलामी कराई थी. आईपीएल के 2008 में खेले गए पहले संस्करण से लेकर 2018 में खेले गए 11वें संस्करण तक हर बार ऑक्शन इवेंट में रिचर्ड मैडली ही ऑक्शनर की भूमिका में नजर आते थे.
पिछली बार एमआई केपटाउन ने जीती थी ट्रॉफी
SA20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, जहां एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आते हैं. आपको बता दें, SA20 के पिछले सीजन में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर ट्रॉफी उठाई थी. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ओ भाई क्या कर रहा है तू', सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए यशस्वी जायसवाल, मीम्स की आई बाढ़
ये भी पढ़ें: ईशान किशन के बाद काउंटी में छाया मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज, डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक
ये भी पढ़ें: 'आजकल के क्रिकेटर कमाल के एक्टर हैं', कपिल देव ने किसके लिए दिया इतना तीखा बयान