ईशान किशन के बाद काउंटी में छाया मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज, डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट में शतक पर शतक आ रहे हैं. वहीं, अब काउंटी क्रिकेट में तिलक वर्मा ने ड्रीम डेब्यू करते हुए शतक ठोक दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट में शतक पर शतक आ रहे हैं. वहीं, अब काउंटी क्रिकेट में तिलक वर्मा ने ड्रीम डेब्यू करते हुए शतक ठोक दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
tilak varma dream debut

tilak varma dream debut Photograph: (Social Media)

Tilak Varma: एक ओर जहां हेडिंग्ले टेस्ट का रोमांच जारी है, तो वहीं दूसरी ओर काउंटी क्रिकेट में स्टार भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने ड्रीम डेब्यू करते हुए शतक लगा दिया है. हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए तिलक ने काउंट्री क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक लगा दिया है. 239 गेंदों में सेंचुरी बनाकर वह अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे हैं.

Tilak Varma ने पहले ही काउंट्री मैच में लगाई सेंचुरी

Advertisment

तिलक वर्मा ने हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए काउंटी डेब्यू किया. जब वह मैदान पर आए, तब टीम का स्कोर 34/2 था. उस मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने खुद को संभाला और 239 गेंदों पर शतक जड़ दिया. वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में बड़े कदम उठा रहे हैं, भविष्य के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि तिलक इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह से खुद को ढ़ाल रहे हैं, वो कमाल है.

आपको बता दें, तिलक वर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए रन बनाकर आ रहे हैं. उन्होंने 16 मैच खेले, जिसमें 138.31 की स्ट्राइक रेट और 31.18 के औसत से 343 रन बनाए.

ईशान ने डेब्यू में खेली दमदार पारी

तिलक वर्मा के अलावा ईशान किशन ने भी काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया है. 2 मैचों के लिए नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यॉर्कशायर के खिलाफ ईशान अपना पहला मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 98 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली. ईशान भले ही डेब्यू मैच में शतक से चूक गए हो, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में आई ये पारी किसी सेंचुरी से कम नहीं है.

टीम इंडिया खेल रही है हेडिंग्ले टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई है. जहां, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैडिंग्ले में खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया है. देखने वाली बात है कि खेल के 5वें दिन ये मैच किसके पक्ष में झुकता है. भारत 10 विकेट लेकर जीत दर्ज करेगा या फिर इंग्लैंड लक्ष्य हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करेगा.

ये भी पढ़ें: 'आजकल के क्रिकेटर कमाल के एक्टर हैं', कपिल देव ने किसके लिए दिया इतना तीखा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Tilak Varma
Advertisment