ED ऑफिस पहुंचे शिखर धवन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

Shikhar Dhawan: भारतीय पूर्व ओपनर शिखर धवन ED से समन मिलने के बाद गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे पूछताछ होने वाली है.

Shikhar Dhawan: भारतीय पूर्व ओपनर शिखर धवन ED से समन मिलने के बाद गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे पूछताछ होने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
reached-ed-office will-be-questioned-in-connection-with-the-case-involving-betting-app-linked-to-money-laundering-case

reached-ed-office will-be-questioned-in-connection-with-the-case-involving-betting-app-linked-to-money-laundering-case Photograph: (social media)

Shikhar Dhawan: भारतीय पूर्व ओपनर शिखर धवन ED से समन मिलने के बाद वह गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं. असल में धवन का नाम ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है. हालांकि, धवन कोई पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है बल्कि उनसे पहले युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना को भी बुलाया जा चुका है.

शिखर धवन पहुंचे ED दफ्तर

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ओर से ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में समन भेजा गया था और गुरुवार को 11 बजे पूछताछ के बुलाया गया था. इसके तहत धवन ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं और बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है.

पहले एक और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में पहले ही कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह से ईडी पूछताछ कर चुकी है.

धवन से क्यों हो रही है पूछताछ?

दरअसल, ये मामला 1xBet नाम के ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है. भारत में बेटिंग यानी सट्टा खेलना अवैध माना जाता है, लेकिन इस ऐप ने सोशल मीडिया और अपने विज्ञापनों के जरिए लोगों को बैटिंग करने के लिए प्रेरित किया. आरोप लगाया जा रहा है कि कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस ऐप का एडवरटाइजमेंट किया. अब ईडी यह जांच कर रही है कि क्या इन खिलाड़ियों ने प्रमोशन के दौरान किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में भी हिस्सा लिया था.

EDI का मानना है कि शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इस ऐप का प्रचार किया था. जांच एजेंसी यह पता लगाना चाहती है कि धवन की इस प्रमोशन में क्या भूमिका थी, उन्हें इसके बदले क्या भुगतान मिला और क्या इस पैसे का लिंक मनी लॉन्ड्रिंग से है.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: 'हुक्का' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पहली बार सामने आए एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को बोल्ड कर, बॉलर ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

शिखर धवन shikhar-dhawan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment