/newsnation/media/media_files/2025/09/25/ravindra-jadeja-2025-09-25-16-57-27.jpg)
Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान चुना गया है, क्योंकि ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में पंत इस सीरीज को मिस करेंगे. बचा दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत अपने घर में खेलेगा, जिसकी 2 अक्टूबर से शुरुआत होगी.
ऋषभ पंत पूरी तरह से नहीं हुए फिट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पांचवे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका मिला था. उम्मीद की जा रही थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पंत टीम में वापसी करेंगे, लेकिन पंत अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है. जुरेल बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आ सकते हैं.
रवींद्र जडेजा को मिली उपकप्तानी
इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन अब पंत के नहीं होने से टीम इंडिया को टेस्ट में नया उपकप्तान मिल गया है. बीसीसीआई के सेलेक्शन टीम ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी है. जडेजा टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर हैं. वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से बी योगदान देते हैं. इंग्लैंड दौरे पर जडेजा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया था.
भारतीय पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं जडेजा
अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत में गेंद से भी धमाल मचा सकते हैं, क्योंकि भारतीय पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में जडेजा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीशन.
यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: केएल राहुल ने जड़ दिया अर्धशतक, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में है Team India का ओपनर
यह भी पढ़ें: R Ashwin: हुआ कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन, इस टीम के साथ किया करार