IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने अब ओवल टेस्ट में भी जड़ दिया अर्धशतक, भारतीय ऑलराउंडर के लिए शानदार रही ये सीरीज

IND vs ENG: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. यह सीरीज जडेजा के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है.

IND vs ENG: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. यह सीरीज जडेजा के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर ने रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जड़ दिया है. ओवल टेस्ट मैच में जडेजा ने 72 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस सीरीज में जडेजा का ये छठां फिफ्टी है. इंग्लैंड दौरा रवींद्र जडेजा के लिए किसी शानदार सपने से कम नहीं रहा है. इस सीरीज में जडेजा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे.

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने जड़ा एक और शतक

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे. जडेजा और ध्रुव जुरेल के बीच 7वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ध्रुव जुरेल 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फिर इसके बाद जडेजा ने वाशिंगटन सुंदर के साथ टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान जडेजा ने इस सीरीज में अपना छठां अर्धशतक लगाकर आउट हुए. जडेजा ने 77 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. वहीं भारत ने दूसरी पारी में 334 रनों की बढ़त हासिल कर लिया है.

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड

इंग्लैंड दौरा भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए शानदार साबित हुआ है. इस सीरीज में उनके बल्ले ने आग उगला है. जडेजा भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने इस सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं एक शतक भी उनके बल्ले से निकला है. रवींद्र जडेजा ने इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण, रवि शास्त्री, ऋषभ पंत और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 में एक टेस्ट सीरीज में 474 रन बनाए थे. वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984-85 में एक टेस्ट सीरीज में 347 रन बनाए थे. वहीं ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019-20 में एक टेस्ट सीरीज में 350 रन बनाए थे. जबकि एमएस धोनी ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के शतक से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन गया बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ 2 देश आगे

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इतने रन बनाए फिर भी सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शुभमन गिल, रह गए 21 रन दूर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment