/newsnation/media/media_files/2025/07/28/ravindra-jadeja-2025-07-28-20-28-10.jpg)
Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास कीर्तिमान रचने का मौका है. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जडेजा ने 107 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाया था. अब पांचवे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 21 रन बना लेते हैं तो एक बड़ा कारनामा कर देंगे और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ देंगे.
रवींद्रजडेजा अपने नाम कर सकते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड
भारत की ओर से एक टेस्टसीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजीकरते हुए सबसे ज्यादारनबनानेकारिकॉर्डवीवीएसलक्ष्मणकेनामहै.लक्ष्मणने 2002 मेंवेस्टइंडीजकेखिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए नंबर 6 ये उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 474 रनबनाएथे. वहीं जडेजा इस सीरीज में 454 रन बना चुकेहैं. ऐसे में पांचवे टेस्ट मैच में वो इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बना देते हैं तो वो वीवीएस लक्ष्यण को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में रवि शास्त्री तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 374 रन बनाए थे.
भारत के लिए एक टेस्टसीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन:
वीवीएस लक्ष्मण- 474 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 2002
रवींद्रजडेजा- 454 रन, बनाम इंग्लैंड, 2002
रवि शास्त्री- 374 रन, बनाम इंग्लैंड, 1984-85
इंग्लैंडसीरीज में कैसा रहा है रवींद्रजडेजा का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है. वो अबतकवह 4 मैचोंकी 8 पारियोंमें 113.50 केऔसतसे 454 रनबनाचुकेहैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया फंसी थी और हार की ओर बढ़ रही थी, तब जडेजा ने मुश्किल घड़ी में 107 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि गेंद से वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 7 विकेट ही चटकाए हैं. अब पांचवे टेस्ट मैच में भी जडेजा से टीम इंडिया को उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के पास 'द ओवल' में नया चैप्टर लिखने का मौका, बनेंगे सिर्फ तीसरे कप्तान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय, ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगा मौका?