/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ind-vs-aus-2025-10-04-19-59-33.jpg)
IND vs AUS Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, लेकिन रोहित से कप्तानी छिन ली गई है. रोहित की जगह 26 साल के शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब को अपने नाम किया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 5 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा थे ये 5 खिलाड़ी
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. कुलदीप याव और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है, जिसकी वजह से जडेजा को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं करने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है.
इसके अलावा मोहम्मद शमी, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाजी को लीड किया था. उन्हें भी सीरीज में नहीं चुना गया है. वरुण चक्रवर्ती जो चैंपियंस ट्रॉफी में शमी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे, लेकिन उन्हें भी स्क्वाड में मौका नहीं मिला है. वहीं हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को इंजरी की वजह से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.
ये 5 खिलाड़ी नहीं थे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है. ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं थे.
यह भी पढ़ें: "इतनी जल्दबाजी क्यों की गई", रोहित शर्मा से ODI कप्तानी छीनने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा का ODI करियर खत्म? Team India के चीफ सेलेक्टर ने बताया क्यों नहीं मिली टीम में जगह