/newsnation/media/media_files/2025/10/04/harbhajan-singh-rohit-sharma-2025-10-04-19-05-17.jpg)
रोहित शर्मा से ODI कप्तानी छीनने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज यानि 4 अक्टूबर को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा करी कि अब रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल वनडे टीम की कमान संभालने वाले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान की इस तरह से रुखसती पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को पसंद नहीं आई है. उनका मानना है कि गिल को कप्तानी देने के लिए थोड़ा और इंतजार किया जा सकता था.
हरभजन सिंह ने दिया रिएक्शन
वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने फैसला किया कि 38 वर्षीय रोहित शर्मा को कप्तानी से मुक्त कर 26 साल के शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी जाए. लेकिन हरभजन सिंह को अजीत अगरकर का यह फैसला पूरी तरह से ठीक नहीं लगा.
पूर्व गेंदबाज का मानना है कि अगला वनडे वर्ल्ड कप होने में अभी काफी समय है. ऐसे में रोहित को थोड़े दिन और कप्तान की भूमिका दी जा सकती थी. उन्होंने कहा,
"रोहित का व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है. ईमानदारी से कहूं तो उनको कप्तान के रूप में नहीं देखना थोड़ा हैरान कर देने वाला है. जबकि वह टीम में चुने गए हैं, गिल अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन अगर 6/8 महीने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाता तो अच्छा रहता".
शुभमन के लिए होगी नई चुनौती
हरभजन सिंह की ओर से शुभमन गिल को बधाई भी दी गई है. साथ ही उनका मानना है कि टेस्ट के बाद वनडे में कप्तानी मिलना उनके लिए अच्छा है लेकिन ये कुछ बड़ी चुनौती भी लेकर आएगा. पूर्व गेंदबाज ने कहा,
"मैं शुभमन गिल को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में बहुत बढ़िया कप्तानी की है, अब उन्हें वनडे में यह जिम्मेदारी मिली है जो एक नई चुनौती लेकर आने वाला है क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया -
इसके साथ ही बात की जाए भारत बनाम वनडे सीरीज की तो, 19 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. शुभमन गिल कप्तान हैं तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की भूमिका दी गई है.
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली तो टीम में हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा को जगह नहीं दी गई है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है तो हार्दिक पंड्या चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें - "आपने टीम इंडिया को सिखाया कि", रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिनेश कार्तिक का भावुक बयान, कही दिल की बात
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us