/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ravindra-jadeja-2025-10-04-18-14-22.jpg)
Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन रोहित शर्मा से कप्तानी छिन ली गई है. उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वहीं रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है, जिसे लेकर जडेजा के वनडे करियर के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं.
रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं करने पर क्या बोले अजीत अगरकर
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. जडेजा को स्क्वाड में जगह क्यों नहीं मिली, इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2 बांए हाथ के स्पिनर को ले जाना संभव नहीं है. जडेजा को काबिलियत को देखते हुए वो अभी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन स्क्वाड में जगह बनाने के लिए थोड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. ऐसा नहीं है कि वो रेस से बाहर हो चुके हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे, क्योंकि हमने वहां की परिस्थियों को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनर्स को टीम में शामिल किया था.
अजीत अगरकर ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए हम टीम में एक ही स्पिनर्स को रख सकते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के साथ टीम में बैलेंस बेहतर होगा. मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में हमे इससे ज्यादा स्पिनर्स की जरूरत होगी. यह सिर्फ 3 वनडे मैचों की सीरीज है. ऐसे में आप सभी को टीम में शामिल नहीं कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक
रवींद्र जडेजा इस वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 104 रनों की पारी खेली. वहीं गेंद से 4 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को फिर नहीं मिली टी20 टीम में जगह, ODI कप्तानी का दावा भी निकला झूठ