IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बदकिस्मती से सेंचुरी से चूककर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. आइए बताते हैं कि जड्डू अपने शतक से कितने रन दूर रह गए.
शतक लगाने से चूके रवींद्र जडेजा
पहले दिन रवींद्र जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे थे और दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वह अपने 5वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जोश टंग ने उन्हें सेंचुरी बनाने से रोका और पवेलियन का रास्ता दिखाया. टंग की गेंद पर जेमी स्मिथ ने कैच लेकतर रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा.
जड्डू 137 गेंदों पर 89 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. जडेजा अगर सिर्फ 11 रन और बना लेते, तो वह 5वां टेस्ट शतक पूरा कर लेते.
जडेजा और गिल के बीच हुई 203 रनों की पार्टनरशिप
रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की पार्टनरशिप ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा. जड्डू जब मैदान पर आए थे, तब टीम इंडिया का स्कोर 211/5 था. फिर जडेजा और शुभमन गिल के बीच 203 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने भारत को बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ाया है. जहां, जडेजा 89 रन पर आउट हो गए हैं, वहीं शुभमन 168 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.(पहले दिन लंच तक)
बता दें, भारत को अब अगर इस मैच में दबदबा बनाए रखना है, तो आगे भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 500 तक ले जाना होगा, ताकि पहली पारी में टीम अच्छी लीड ले सके.
ये भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल