टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगी. 23 जुलाई से मुकाबले की शुरुआत होगी. मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर इंडियन टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है. पिछली बार 2014 में जब वह आखिरी बार टेस्ट मैच खेली थी, तब उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वर्तमान भारतीय टीम के एक खिलाड़ी उस मुकाबले का हिस्सा रहे थे.
2014 मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा रहे थे जडेजा
7 अगस्त, 2014 से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत हुई थी. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ये मुकाबला खेले थे. बता दें कि वह वर्तमान टीम का भी हिस्सा हैं. इस मैच में टीम इंडिया को पारी और 54 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहली पारी में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 5 गेंदों पर 4 रन आए. गेंदबाजी में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. जहां लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 13.3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Record: चौथे टेस्ट में 1 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा करेंगे ये कारनामा, दिग्गज को छोड़ेंगे पीछे
अब तक ऐसा है भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा से चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी. पहले तीन मैचों में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया है. हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट में जडेजा ने 11 और 25 रन बनाने के अलावा दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया.
एजबेस्टन में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 69 रन ठोके. गेंदबाजी में दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 61 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं. इस मैच में वह एक विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे.
इस मैदान पर अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है. उन्होंने कुल 9 टेस्ट खेले हैं. जिसमें से भारत को चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 4 बार उन्हें पराजित किया. वहीं बाकी पांच दफा भारतीय टीम ड्रॉ कराने में सफल रही. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम वो करने उतरेगी, जो 89 सालों में कभी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार, तो बौखलाए शाहिद अफरीदी, वायरल वीडियो में सुनें कैसे दे रहे ज्ञान