Ravindra Jadeja Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जड्डू एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं और ऐसा उन्होंने कई बार साबित करके भी दिखाया है. अब मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है, जिसके लिए जड्डू को एक विकेट लेना होगा.
रवींद्र जडेजा के पास है मौका
रवींद्र जडेजा भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. अब यदि मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा 1 विकेट ले लेते हैं, तो वह एक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में 22वें नंबर पर आ जाएंगे.
फिलहाल 22वें नंबर पर ट्रेंड बोल्ट का नाम है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 611 विकेट झटके हैं. फिलहाल जडेजा के नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 611 विकेट दर्ज हैं. इसलिए यदि वह मैनचेस्टर टेस्ट में एक विकेट लेते ही बोल्ट को पीछे छोड़ देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे जड्डू
इंंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉर्ड्स में उन्होंने भारत को जीत दिलाने के लिए लंबे वक्त तक क्रीज पर डटे रहे थे. हालांकि, वह भारत को जीत दिलाकर नहीं लौट सके, मगर उनके उस प्रदर्शन ने एक बार फिर उनके कैरेक्टर को दिखाया. जारी टेस्ट सीरीज में जड्डू ने तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीन विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, पिछली चार टेस्ट पारियों में चार अर्धशतक लगा चुके हैं.
सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है. ऐसे में अब यदि मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा. यदि इस मैच में भारत हार जाता है, तो मेजबान टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. इसलिए अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ भारत सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार, तो बौखलाए शाहिद अफरीदी, वायरल वीडियो में सुनें कैसे दे रहे ज्ञान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, खुद BCCI ने दिया अपडेट