/newsnation/media/media_files/2025/10/03/ravindra-jadeja-2025-10-03-12-50-06.jpg)
रविंद्र जडेजा ने विपक्षी खेमे में मचाई खलबली, एक ही ओवर में जड़े दो गगनचुंबी छक्के Photograph: (X)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद भारत ने एक बार फिर मैच में वापसी की है. इसका श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जाता है. दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. जुरेल की तुलना में जडेजा अधिक आक्रामक नजर आए हैं. उन्होंने एक ही ओवर में दो जबरदस्त छक्के जड़े अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.
जडेजा ने कर दी छक्कों की बरसात
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से ढेरों रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज के विरुद्ध अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. लोकल बॉय ने पारी के 72वें ओवर में दो छक्के जड़ तहलका मचा दिया. वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन के ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगा दिया.
भारतीय खिलाड़ी यहीं नहीं रुके. 36 वर्षीय ऑलराउंडर इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर क्रीज से आगे निकले और लॉन्ग ऑन की तरफ एक और ऊंचा शॉट खेल दिया. बॉल सीधी सीमा रेखा से बाहर छह रनों के लिए गई. रविंद्र जडेजा फिलहाल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके व 2 छक्के लगाए हैं. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.41 का रहा है. बता दें कि वह केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने 100 रन बनाकर गंवाया अपना विकेट, वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में की जबरदस्त वापसी
टीम इंडिया बेहतर स्थिति में पहुंची
अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भारत संकट में घिर चुकी थी. हालांकि यहां से उन्हें ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने संभाला. दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे. 82 ओवरों के बाद उनके पास कुल बढ़त 110 रनों की है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Upping the ante 🔥
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Ravindra Jadeja 🤝 Dhruv Jurel #TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja | @dhruvjurel21pic.twitter.com/tsbLEMhmBf
ये भी पढ़ें: कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका