Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार है. इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल करना होगा.
रवींद्र जडेजा कर सकते हैं बड़ा कारनामा
रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 12 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं चैपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा क्रिस गेल, शेन वॉटसन और शेन बॉन्ड तीनों खिलाड़ियों के बाराबरी पर हैं. अब अगर जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में एक विकेट चटका देते हैं तो वो एक ही बार में गेल, वॉटसन और शेन बॉन्ड को पीछे छोड़ देंगे.
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
रवींद्र जडेजा की क्रिकेट करियर की बात करें तो वो अब तक शानदार रहा है. उन्होंने कई मौके पर भारत को अपने दम पर जीत दिलाई है. जडेजा ने साल 2009 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था. वो अब तक 201 वनडे मुकाबलों में 227 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 2779 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: Babar Azam: 'बाबर आजम फ्रॉड है', पाकिस्तान के हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने ही पूर्व कप्तान को लताड़ा
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड की मुश्किल और बढ़ी, अगले मैच से बाहर रह सकता है ये बेहतरीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: बाबर आजम पर थम नहीं रहा शोएब अख्तर का गुस्सा, अब उनके रोल मॉडल पर ही उठाए सवाल