/newsnation/media/media_files/2025/11/15/ravindra-jadeja-2025-11-15-16-15-12.jpg)
Ravindra Jadeja
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है और साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है. वहीं टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने इसी के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
रवींद्र जडेजा ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
रवींद्र जडेजा अब ईडन गार्डन्स में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट लेते ही सचिन को पीछे छोड़ दिए. ईडन गार्डन्स में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट की 13 मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन अब जडेजा उनसे काफी आगे निकल गए हैं.
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट पूरे किए 4 हजार रन
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोलकाता टेस्ट मैच में एक और कीर्तिमान बनाया. जडेजा ने वो कारनामा किया जो इससे पहले 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर पाए थे. दरअसल जडेजा इस मैच की पहली पारी में 10 रन बनाते ही टेस्ट फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. जडेजा ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान
रवींद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा से पहले टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ 3 खिलाड़ी के नाम ही रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन अब जडेजा चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ये कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja IPL salary: राजस्थान रॉयल्स में जाते ही रवींद्र जडेजा का भारी नुकसान, सैलरी में हो गई भारी कटौती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us