IND vs SA: रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाएंगे धमाल, बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 स्टार स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 स्टार स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav

Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की 14 नवंबर से शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद ही करीब हैं. ऐसे में वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जडेजा बल्ले से 10 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे. 

Advertisment

रवींद्र जडेजा रचेंगे कीर्तिमान

दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं. पहले टेस्ट मैच में इतना रन बना देते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा और 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक यह कारनामा भारत के कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम और न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी ने किया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचेंगे नया कीर्तिमान, बाबर आजम के बाद बनेंगे पहले एशियाई बल्लेबाज

इतनी ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने 350 विकेट पूरे करने से सिर्फ 12 विकेट दूर हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में जडेजा 12 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले ये कीर्तिमान रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे भारतीय दिग्गज स्पिनर्स ने बनाया है. जडेजा अब तक 87 टेस्ट मैचों में 25.21 के औसत से कुल 338 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

रविचंद्रन अश्विन - 66 मैच 
अनिल कुंबले - 77 मैच 
हरभजन सिंह - 83 मैच
कपिल देव - 100 मैच

कुलदीप यादव भी 350 विकेट के करीब

वहीं भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे करने से 12 विकेट दूर हैं. सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कुलदीप यादव ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अब वो एक बड़े रिकॉर्ड को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन से पहले टीम में शामिल किए 2 खतरनाक खिलाड़ी, LSG और गुजरात टाइटंस से किया ट्रेड

india-vs-south-africa ind-vs-sa Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja
Advertisment