/newsnation/media/media_files/2024/12/18/KEopvDRCaDY910o37WPB.jpg)
Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Ravichandran Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को काफी भावुक कर दिया. अश्विन ने अपने करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा. आइए जानते हैं उनके करियर के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है.
1. भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
अश्विन ने 537 विकेट लेकर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड काफी बड़ा है और इसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.
2. एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट
अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट 37 बार लिया है. यह रिकॉर्ड भारत के लिए सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने बदल दिया कप्तान, 32 साल के इस मैच विनर को मिली वनडे और टी 20 की कमान
3. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता है. इस मामले में वे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बराबर हैं. इससे पता चलता है कि अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट मैचों में कितनी अहम भूमिका निभाई है.
4.गेंदबाजी स्ट्राइक रेट
अश्विन का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 50.7 है, जो टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों में सबसे बेस्ट है. इसका मतलब है कि वे बहुत कम गेंदों में विकेट लेते हैं, जो उनकी गेंदबाजी की खासियत को साबित करता है.
5. भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट
अश्विन के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 54 मैचों में किया था. यह रिकॉर्ड 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया था.
रविचंद्रन अश्विन का करियर भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके द्वारा बनाए गए ये रिकॉर्ड हमेशा याद रखे जाएंगे. अश्विन का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आकाशदीप का स्वैग, ट्रेविस हेड को यूं दिखाई औकात, पैरों के नीचे झुकाया, देखें Video
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले अंदर फिर बाहर, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चकमा खाए ख्वाजा, हुए बोल्ड, देखें Video
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us