IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है. 5 वें दिन अगर बारिश ने खलल नहीं डाली तो परिणाम आना तय है. मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पक्ष में झुका हुआ है. भारत को इस मैच में वापस लाने के श्रेय गेंदबाजों को जाता है और इसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप का बड़ा रोल है.
फॉलो ऑन बचाया
ब्रिसबेन टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था और फॉलोऑन तय लग रही थी लेकिन आखिरी नंबर पर उतरे आकाशदीप ने 31 रन की पारी खेल कर भारत को फॉलोऑन से बचाया. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई.
हेड को भी पैरों के नीचे झुकाया
आकाश दीप ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद को छक्के के लिए भेजा. अपनी बैटिंग के दौरान आकाश ने एक समय ट्रेविस हेड को भी अपने पैर के नीचे झुकने को मजबूर कर दिया. दरअसल, आकाश की पैड में एक गेंद फंस गई थी. हेड उस गेंद को निकालने के लिए पहुंचे थे. आकाश ने गेंद निकाली और बजाय हेड को देने के जमीन पर गिरा दिया. हेड चौंके लेकिन उन्हें गेंद लेने के झुकना पड़ा. आकाश ने उनको इशारे में सॉरी जरुर बोला लेकिन उन्हें ड्यूटी पर जरुर लगा दिया.
भारत को जीत के लिए चाहिए 275 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत की पहली पारी 260 पर समाप्त हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत को 54 ओवर में जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: सईम अयूब का शतक, सलमान आगा का ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने बदल दिया कप्तान, 32 साल के इस मैच विनर को मिली वनडे और टी 20 की कमान
ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw: 'भगवान मुझे बताइए, मैं और क्या..., विजय हजारे टॉफी में नहीं मिली जगह तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द