Advertisment

IND vs AUS: आकाशदीप का स्वैग, ट्रेविस हेड को यूं दिखाई औकात, पैरों के नीचे झुकाया, देखें Video

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ब्रिसबेन टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है. इसमें आकाश दीप की बड़ी भूमिका रही है. आकाश ने भारत के लिए कहर बनते रहे हेड को भी नहीं छोड़ा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS  Akash Deep made Travis Head bow under his feet watch video

IND vs AUS: आकाशदीप का स्वैग, ट्रेविस हेड को यूं दिखाई औकात, पैरों के नीचे झुकाया, देखें Video

Advertisment

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है. 5 वें दिन अगर बारिश ने खलल नहीं डाली तो परिणाम आना तय है. मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पक्ष में झुका हुआ है. भारत को इस मैच में वापस लाने के श्रेय गेंदबाजों को जाता है और इसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप का बड़ा रोल है.

Advertisment

फॉलो ऑन बचाया

ब्रिसबेन टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था और फॉलोऑन तय लग रही थी लेकिन आखिरी नंबर पर उतरे आकाशदीप ने 31 रन की पारी खेल कर भारत को फॉलोऑन से बचाया. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई.

हेड को भी पैरों के नीचे झुकाया

आकाश दीप ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद को छक्के के लिए भेजा. अपनी बैटिंग के दौरान आकाश ने एक समय ट्रेविस हेड को भी अपने पैर के नीचे झुकने को मजबूर कर दिया. दरअसल, आकाश की पैड में एक गेंद फंस गई थी. हेड उस गेंद को निकालने के लिए पहुंचे थे. आकाश ने गेंद निकाली और बजाय हेड को देने के जमीन पर गिरा दिया. हेड चौंके लेकिन उन्हें गेंद लेने के झुकना पड़ा. आकाश ने उनको इशारे में सॉरी जरुर बोला लेकिन उन्हें ड्यूटी पर जरुर लगा दिया. 

भारत को जीत के लिए चाहिए 275 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में  445 रन बनाए थे. भारत की पहली पारी 260 पर समाप्त हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत को 54 ओवर में जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-   SA vs PAK: सईम अयूब का शतक, सलमान आगा का ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें-  न्यूजीलैंड ने बदल दिया कप्तान, 32 साल के इस मैच विनर को मिली वनडे और टी 20 की कमान

ये भी पढ़ें-  Prithvi Shaw: 'भगवान मुझे बताइए, मैं और क्या..., विजय हजारे टॉफी में नहीं मिली जगह तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

cricket news in hindi ind-vs-aus Travis Head Akash Deep
Advertisment
Advertisment
Advertisment