IND vs AUS: पहले अंदर फिर बाहर, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चकमा खाए ख्वाजा, हुए बोल्ड, देखें Video

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा तीसरे टेस्ट का 5 वां दिन रोमांचक हो गया है और इसे रोमांचक बनाया है जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा तीसरे टेस्ट का 5 वां दिन रोमांचक हो गया है और इसे रोमांचक बनाया है जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah IND vs AUS (Image- Social Media)

Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा तीसरे टेस्ट का 5 वां दिन बेहद रोमांचक हो गया है. चौथे दिन तक ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा ये टेस्ट 5 वें दिन परिणाम की तरफ बढ़ने लगा है. इसकी वजह भारतीय गेंदबाजी रही है जिसकी अगुआई एकबार फिर से जसप्रीत बुमराह ने की है और ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर दिया है.

Advertisment

ख्वाजा को समझ नहीं आए बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शरुआत करने उस्मान ख्वाजा के लिए ये सीरीज कुछ ठीक नहीं रही है. इसलिए जब उनके सामने जसप्रीत बुमराह आए तो वे उनकी गेंद समझ नहीं पाए. बुमराह की गेंद पहले इनस्विंग करती हुई उनके पैड पर लगी और फिर बाहर निकलते हुए उनके ऑफ स्टंप को उड़ा गई. बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारत को दूसरी पारी की पहली सफलता दिलाई. 

60 पर गिरे 6 विकेट

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष क्रम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने झकझोर दिया है. 60 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट खो चुका है. बुमराह, आकाश दीप और सिराज तीनों ने ही 2-2 विकेट निकाले हैं. भारतीय टीम बेहतरी गेंदबाजी के दम पर इस टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ रही है.  

260 पर सिमटी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम की पहली पारी 260 पर सिमटी थी आखिरी विकेट के रुप में आकाशदीप 31 रन बनाकर आउट हुए. आकाश और बुमराह के बीच आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई जिसकी वजह से भारत फॉलोऑन टाल सका. भारत के लिए केएल राहुल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4, स्टॉर्क ने 3, हेजलवुड, लायन, हेड ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर उसे 185 रन की लीड मिली है.

ये भी पढ़ें-   न्यूजीलैंड ने बदल दिया कप्तान, 32 साल के इस मैच विनर को मिली वनडे और टी 20 की कमान

ये भी पढ़ें-  SA vs PAK: सईम अयूब का शतक, सलमान आगा का ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus
      
Advertisment