/newsnation/media/media_files/2025/09/04/ravichandran-ashwin-may-be-seen-playing-in-the-nepal-premier-league-claim-in-reports-2025-09-04-18-42-57.jpg)
Ravichandran Ashwin may be seen playing in the Nepal Premier League claim in reports Photograph: (social media)
Ravi Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले महीने ही आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया. इसके साथ उन्होंने खुद हिंट दिया था कि वह विदेशी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं और अब इसी तरह की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अश्विन नेपाल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
रविचंद्रन अश्विन खेलेंगे NPL
भारतीय क्रिकेटर्स की फैनफॉलोइंग पूरी दुनिया में है. रविचंद्रन अश्विन एक कमाल के क्रिकेटर हैं और उन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है. अब जबकि अश्विन भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, तो उनके लिए विदेशी लीगों में खेलने के रास्ते खुल गए हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि अश्विन नेपाल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि 'फ्रेंचाइजी दूसरे सीजन के लिए अश्विन की टीम के साथ बातचीत कर रही है. भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह विदेशी लीगों के लिए आजाद हैं और उनके आने से नेपाल में टॉप लेवल की स्पिन और बड़ा फैन बेस आ सकता है.'
अश्विन ले चुके हैं आईपीएल से संन्यास
दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और टीम को छोड़कर भारत लौट आए थे. फिर उन्हे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और एक सीजन CSK के साथ खेलने के बाद अश्विन ने अगस्त 2025 में आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अब वह भारतीय क्रिकेट के किसी भी तरह के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं.
जैसा की सभी जानते हैं कि बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाले खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सा नहीं ले सकते. फिर चाहें वो खिलाड़ी इंटरनेशनल हो या डोमेस्टिक. ऐसे में यदि कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा लेना चाहता है, तो उसे रिटायरमेंट लेना ही होता है. इसलिए अब अश्विन विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने एयरपोर्ट पर जवान को देखकर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए हुआ UAE की टीम का ऐलान, टीम इंडिया के साथ होगा पहला मुकाबला