भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल हो चुका है. लॉर्ड्स में चल रहे मुकाबले में फिलहाल मेजबान टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही है. मैच इस समय बराबरी पर है. दूसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करने की होगी.
वहीं इंग्लिश टीम विशाल स्कोर बनाने का प्रयास करेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को सतर्क किया. उन्होंने बताया इस मैदान पर क्या स्कोर उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
रवि शास्त्री ने भारत को किया सतर्क
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है. पहले दिन स्टंप्स के समय इस टीम ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे. जो रूट 99 व बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं. रवि शास्त्री का मानना है कि 400 से अधिक का स्कोर टीम इंडिया की परीक्षा ले सकता है. यानि इंडियन टीम को इससे कम में मेजबान टीम को समेटने का प्रयास करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया
इंग्लैंड की रणनीति का किया खुलासा
बीते 10 जुलाई को स्काई स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच कार्यक्रम में रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की रणनीति का खुलासा किया. उनका मानना है कि इंग्लिश टीम इस मैच में एक ही पारी में बल्लेबाजी करने को देख रही है. उनकी कोशिश पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर भारत से दोनों पारियों में बल्लेबाजी करवाने की रहेगी.
दिग्गज कमेंटेटर ने दिया ये बयान
दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री से स्काई स्पोट्स के पोस्ट मैच शो में एक सवाल किया गया. साथी कमेंटेटर ने उनसे पूछा, "आपको क्या लगता है, दूसरे दिन खेल कैसा चलेगा"? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा,
"मुझे लगता है कि पहले दो सेशन में रूट इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. देखना होगा कि स्टोक्स कैसी रिकवरी करते हैं. हो सकता है वह सुबह तक ठीक हो जाएं. इंग्लैंड इस साझेदारी को और लंबा खींचने की उम्मीद कर रहा होगा. क्योंकि आप उनकी रणनीति साफ़ देख सकते हैं. वे इस टेस्ट मैच में एक बार बड़ी बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं. और मुझे लगता है कि 400 से ज़्यादा के स्कोर पर भारत की परीक्षा होगी".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'मैंने उनसे टिप्स लिए', नीतीश कुमार रेड्डी ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय