'वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात?

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बीते दिन आईसीसी के साथ बातचीत में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि ये ओपनर इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बीते दिन आईसीसी के साथ बातचीत में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि ये ओपनर इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ravi Shastri hugely praises kl rahul saying He is at his prime

'वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात? Photograph: (X)

इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. सूची में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं. केएल राहुल उनमें से एक हैं. लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. हाल ही में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. दिग्गज कमेंटेटर ने राहुल की तकनीक में हुए बदलाव पर भी बात की.

Advertisment

रवि शास्त्री ने केएल की जमकर की तारीफ

आईसीसी ने बीते 19 जुलाई को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर रवि शास्त्री के साथ बातचीत से जुड़ा एक आर्टिकल जारी किया. इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केएल राहुल की हालिया परफॉर्मेंस पर बात की.

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में केएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलकर आया है. साथ ही शास्त्री ने राहुल की बैटिंग टेक्निक में आए बदलाव पर भी अपनी राय रखी. इसके अलावा उनका कहना था कि आने वाले दो तीन सालों में भारतीय बल्लेबाज ढेर सारे शतक लगाएंगे.

ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन पर क्या बोले? 

"मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा इंसान नहीं था जिसने उनकी क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वह (राहुल) प्रतिभाशाली नहीं है. लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. इस सीरीज़ में आप केएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं". 

भारतीय बैटर की तकनीक पर की बात

"मैं जो देख रहा हूं, वह है उन्होंने अपने फ्रंट फुट और अपने स्टांस में थोड़ा सा बदलाव किया है. जिससे वह डिफेंस अच्छे से कर पा रहे हैं. उनका स्टांस थोड़ा खुल गया है. जिससे उनकी पीठ आसानी से बाहर आ जाती है. यहां तक कि जब वह मिड-विकेट की तरफ़ शॉट मार रहे होते हैं, तब वह ब्लेड का पूरा फेस दिखाते हैं. उसे ब्लेड का फेस बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. जैसा कि वह पहले करता था. वह कभी लेग बिफोर आउट होता, कभी बोल्ड हो जाता".

भविष्य को लेकर दिया बड़ा सुझाव

"वह तकनीकी रूप से मज़बूत हैं. वह बाकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों जितने ही अच्छे रहे हैं. वह इस समय अपने टॉप पर हैं. उन्हें अगले तीन-चार साल का पूरा फ़ायदा उठाना होगा. और मुझे लगता है कि वह ढेर सारे शतक लगाएंगे. क्योंकि वह भारत में काफ़ी क्रिकेट खेलने वाले हैं. तो उनका औसत 50 के आस-पास रहना चाहिए".

 

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW 2nd ODI: स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार, दूसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार

kl-rahul kl-rahul-news ind-vs-eng ravi shastri IND vs ENG Test ravi shastri statement india england series
      
Advertisment