/newsnation/media/media_files/2025/07/20/ravi-shastri-2025-07-20-10-58-27.jpg)
'वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात? Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बीते दिन आईसीसी के साथ बातचीत में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि ये ओपनर इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.
'वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री ने किस भारतीय खिलाड़ी के लिए कही ये बात? Photograph: (X)
इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. सूची में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं. केएल राहुल उनमें से एक हैं. लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. हाल ही में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. दिग्गज कमेंटेटर ने राहुल की तकनीक में हुए बदलाव पर भी बात की.
आईसीसी ने बीते 19 जुलाई को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर रवि शास्त्री के साथ बातचीत से जुड़ा एक आर्टिकल जारी किया. इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केएल राहुल की हालिया परफॉर्मेंस पर बात की.
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में केएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलकर आया है. साथ ही शास्त्री ने राहुल की बैटिंग टेक्निक में आए बदलाव पर भी अपनी राय रखी. इसके अलावा उनका कहना था कि आने वाले दो तीन सालों में भारतीय बल्लेबाज ढेर सारे शतक लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
"मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा इंसान नहीं था जिसने उनकी क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वह (राहुल) प्रतिभाशाली नहीं है. लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. इस सीरीज़ में आप केएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं".
"मैं जो देख रहा हूं, वह है उन्होंने अपने फ्रंट फुट और अपने स्टांस में थोड़ा सा बदलाव किया है. जिससे वह डिफेंस अच्छे से कर पा रहे हैं. उनका स्टांस थोड़ा खुल गया है. जिससे उनकी पीठ आसानी से बाहर आ जाती है. यहां तक कि जब वह मिड-विकेट की तरफ़ शॉट मार रहे होते हैं, तब वह ब्लेड का पूरा फेस दिखाते हैं. उसे ब्लेड का फेस बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. जैसा कि वह पहले करता था. वह कभी लेग बिफोर आउट होता, कभी बोल्ड हो जाता".
"वह तकनीकी रूप से मज़बूत हैं. वह बाकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों जितने ही अच्छे रहे हैं. वह इस समय अपने टॉप पर हैं. उन्हें अगले तीन-चार साल का पूरा फ़ायदा उठाना होगा. और मुझे लगता है कि वह ढेर सारे शतक लगाएंगे. क्योंकि वह भारत में काफ़ी क्रिकेट खेलने वाले हैं. तो उनका औसत 50 के आस-पास रहना चाहिए".
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW 2nd ODI: स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार, दूसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार