/newsnation/media/media_files/2025/07/20/rishabh-pant-2025-07-20-08-47-20.jpg)
'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्हें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आराम करने की सलाह दी है.
'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने कई सारे सवाल खड़े है. जिसमें से एक सवाल है क्या ऋषभ पंत खेलेंगे?
27 वर्षीय खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. जहां एक गेंद को रोकने के दौरान उनकी अंगुली में चोट आई थी. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ऋषभ पंत के लिए तीसरा टेस्ट काफी मुश्किल रहा था. मैच के पहले ही दिन उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए पंत जसप्रीत बुमराह की एक बाहर जाती गेंद को रोकने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनकी अंगुली से लगकर छिटक गई. जिससे ऋषभ के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली बुरी तरह घायल हो गई. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
इसके बाद वह पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके. साथ ही लेफ्ट हैंड बैटर को दर्द में बल्लेबाजी करना पड़ा. जहां वह काफी संघर्ष करते हुए नजर आए. बीते दिन रवि शास्त्री ने उन्हें लेकर कहा कि अगर उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है, तो उन्हें आराम करना चाहिए. और पांचवे टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी
भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की इंजरी पर आईसीसी के साथ बात करते हुए कहा,
"उसे विकेटकीपिंग भी करनी होगी और बल्लेबाजी भी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकता. अगर फ्रैक्चर है, तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल के लिए तैयार रहना चाहिए".
इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में कुल 425 रन ठोके हैं. जिसमें दो शतक व इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोक तहलका मचा दिया. जहां पहली पारी में उनके बल्ले से 134 व दूसरी पारी में 118 रन निकले.
ये भी पढ़ें: ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टॉप 5 में इतने खिलाड़ी शामिल