'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्हें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आराम करने की सलाह दी है.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्हें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आराम करने की सलाह दी है.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
If its a fracture then he should rest says ravi shastri on Rishabh Pant playing the 4th Test

'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने कई सारे सवाल खड़े है. जिसमें से एक सवाल है क्या ऋषभ पंत खेलेंगे?

Advertisment

27 वर्षीय खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. जहां एक गेंद को रोकने के दौरान उनकी अंगुली में चोट आई थी. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

ऋषभ पंत को लेकर बोले रवि शास्त्री

ऋषभ पंत के लिए तीसरा टेस्ट काफी मुश्किल रहा था. मैच के पहले ही दिन उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए पंत जसप्रीत बुमराह की एक बाहर जाती गेंद को रोकने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनकी अंगुली से लगकर छिटक गई. जिससे ऋषभ के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली बुरी तरह घायल हो गई. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. 

इसके बाद वह पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके. साथ ही लेफ्ट हैंड बैटर को दर्द में बल्लेबाजी करना पड़ा. जहां वह काफी संघर्ष करते हुए नजर आए. बीते दिन रवि शास्त्री ने उन्हें लेकर कहा कि अगर उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है, तो उन्हें आराम करना चाहिए. और पांचवे टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान

भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की इंजरी पर आईसीसी के साथ बात करते हुए कहा,

"उसे विकेटकीपिंग भी करनी होगी और बल्लेबाजी भी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकता. अगर फ्रैक्चर है, तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल के लिए तैयार रहना चाहिए".

इंग्लैंड सीरीज में ऐसा रहा है प्रदर्शन

इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में कुल 425 रन ठोके हैं. जिसमें दो शतक व इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोक तहलका मचा दिया. जहां पहली पारी में उनके बल्ले से 134 व दूसरी पारी में 118 रन निकले.

ये भी पढ़ें: ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टॉप 5 में इतने खिलाड़ी शामिल

india england series IND vs ENG 4th test ind-vs-eng ravi shastri rishabh pant injury Rishabh pant news Rishabh Pant
Advertisment