/newsnation/media/media_files/2025/07/20/smriti-mandhana-2025-07-20-08-16-48.jpg)
INDW vs ENGW 2nd ODI: स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार, दूसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार Photograph: (X)
INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में बीते 19 जुलाई को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने उतरी. वर्षा से बाधित इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेटों के बड़े अंतर से जीत लिया.
जिसके बाद तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई. टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि अन्य कोई भी बैटर इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाईं.
भारत को मिली करारी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड वूमेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ. अंपायर ने इस मुकाबले को 29-29 ओवरों का तय किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया वूमेन की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर 42 रन बनाए. जिसमें 5 चौके शामिल थे. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.
वहीं टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए. जिसके चलते भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे. तभी वर्षा ने दोबारा दस्तक के दी. डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान टीम को विजेता घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें: ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टॉप 5 में इतने खिलाड़ी शामिल
ये खिलाड़ी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और ऋचा घोष के बड़े विकेट शामिल थे. उन्होंने भारत को एक छोटे स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ नैट सिवर ब्रंट की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
England win the 2nd ODI by 8 wickets (DLS) in Lord's and level the series 1⃣-1⃣#TeamIndia will aim to clinch a win in the decider in Chester-le-Street 🏟️
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/ZeObbnYqoK#ENGvINDpic.twitter.com/Jed0g4EP0n
ये भी पढ़ें: WCL 2025: एबी डिविलियर्स का Catch देखा क्या? 41 साल की उम्र में हवा में लपका कैच, Video हुआ वायरल