Rashid Khan Statement: 'मैंने 3 हफ्तों तक गेंद को हाथ भी नहीं लगाया', राशिद खान ने क्यों दिया ऐसा बयान?

Rashid Khan Statement: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह तीन हफ्तों तक क्रिकेट से दूर थे.

Rashid Khan Statement: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह तीन हफ्तों तक क्रिकेट से दूर थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rashid Khan while talking about his bad phase said i did not touch the ball for 3 weeks

Rashid Khan Statement: 'मैंने 3 हफ्तों तक गेंद को हाथ भी नहीं लगाया', राशिद खान ने क्यों दिया ऐसा बयान? Photograph: (X)

Rashid Khan Statement: राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड में चल रही टी20 लीग द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे हैं. 26 वर्षीय स्पिनर ने अब तक कुछ अच्छी परफॉर्मेंस दी है. दो मैचों में अब तक वह 6 विकेट चटका चुके हैं. जिससे ऐसा लगा कि राशिद ने अपनी खोयी हुई लय हासिल कर ली है.

Advertisment

गौरतलब है कि राइट आर्म लेगब्रेक गुगली बॉलर पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे. उनका 2025 आईपीएल अच्छा नहीं रहा. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.

राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2025 में राशिद खान फीके नजर आए. गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में केवल 9 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत केवल 57.11 का रहा. साथ ही उनकी इकोनॉमी 9.35 की रही. ये उनका सबसे खराब सीजन रहा. 2024 में भी कुछ इसी तरह का गुजरा था. जहां राशिद के खाते में 12 मैचों में केवल 10 विकेट आए. अफगान स्पिनर का जादू फीका पड़ता हुआ नजर आया.

जिसके बाद वह काफी निराश हो गए थे. हाल ही में धाकड़ बॉलर ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया. राशिद खान ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद तीन हफ्तों तक गेंद को हाथ भी नहीं लगाया. इसके बजाय राशिद ने अपने परिवार के साथ समय बिताया. राशिद का साथ ही ये भी कहना था कि उन्होंने ऐसा बुरे दिनों और बुरी यादों को भुलाने किया. 

ये भी पढ़ें: 'जो अच्छा करेगा वो खेलेगा', विराट और रोहित के 2027 विश्व कप में खेलने पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

अफगान खिलाड़ी ने दिया ये बयान

ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने कहा, 

"आईपीएल खत्म होने के बाद, तीन हफ़्तों तक मैंने गेंद को हाथ नहीं लगाया. मैंने अपना ज़्यादातर समय अपने परिवार और भतीजों के साथ बिताया. उनके साथ घूमता और मस्ती करता. बस उन सारी यादों, बुरे दिनों और पुरानी बातों को दिमाग से निकाल कर, फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया. मैंने बस यही किया ताकि मैं तरोताजा हो जाऊं. फिर से लय में आ सकूं और सही जगह पर गेंदबाजी कर सकूं".

 

ये भी पढ़ें: 'मौसम को पढ़ पाना मुश्किल', पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ये कैसी वजह बताई?

ipl rashid khan The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Rashid Khan statement Rashid Khan The Hundred
      
Advertisment