/newsnation/media/media_files/2025/08/13/rashid-khan-2025-08-13-13-43-41.jpg)
बाउंड्री पर राशिद खान ने लपका ऐसा कैच, खिलाड़ी को भी नहीं हुआ यकीन, वीडियो हो रहा है वायरल Photograph: (X)
राशिद खान ने इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में अपनी शानदार फील्डिंग से सुर्खियां बटोरीं. अफगानिस्तान के सुपरस्टार ने बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. एक समय ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू जाएगी. हालांकि राशिद ने ऐसा लगा कि बॉल को मैदान से खोदकर निकाला और इस कैच को पूरा किया. जिसके बाद उन्हें खुद यकीन नहीं हुआ.
राशिद खान का लाजवाब कैच
ये वाकया बर्मिंघम फिनिक्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर जो क्लार्क मौजूद थे. वहीं गेंद ओवल इनविंसिबल्स के गेंदबाज सैम करन के हाथों में थी. लेफ्ट आर्म पेसर ने पहले ही देख लिया था कि बल्लेबाज लेग स्टंप छोड़कर खड़े हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाली. इसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कवर की ओर एक ऊंचा शॉट लगाया. हालांकि इस दौरान क्लार्क का एक हाथ बैट से छूट गया.
जिसके चलते शॉट में उतनी ताकत नहीं थी. कवर बाउंड्री से दौड़कर आए राशिद खान ने आगे की तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल काफी नीची थी. इसके बावजूद राशिद ने सही समय पर छलांग लगाकर अपना हाथ आगे की ओर करके कैच को पूरा किया. उन्हें खुद यकीन नहीं आ रहा था कि उन्होंने इस कैच को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: 'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध
बर्मिंघम ने ओवल को हराया
मैच नंबर-10 में बर्मिंघम फिनिक्स ने टॉस जीतकर पहले ओवल इनविंसिबल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले खेलते हुए ओवल ने 180 रन बनाए. बर्मिंघम को 181 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिनिक्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेली. जिन्होंने 27 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन ठोके. जिसकी बदौलत बर्मिंघम फिनिक्स ने चार विकेटों से मैच अपनी झोली में डाल लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Rashid Khan just makes things happen! 🤩
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2025
Crazy 6️⃣s
A crazy catch 🤯#TheHundredpic.twitter.com/QoxMvnyVl9
ये भी पढ़ें: ऐसा छक्का नहीं देखा होगा, बल्लेबाज ने जमीन पर देखकर लगाया शॉट, गेंद बाउंड्री के बाहर गई, यहां है वीडियो