Rashid Khan : वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय फैंस अफगानिस्तान को सपोर्ट करते नजर आए थे. जिसके बाद राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया.
राशिद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'दिल्ली सच में दिल वालों की है. हमें सपोर्ट करने के लिए और पूरे गेम के दौरान हमें प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया. दुनियाभर में हमारे सपोटर्स को उनके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को माद दे दी. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हाराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 284 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 215 रन पर सिमट गई.
यह भी पढ़ें: ENG vs AFG : विराट कोहली का जादू! नवीन-उल-हक ने जोस बटलर को किया बोल्ड तो झूम उठा अरुण जेटली स्टेडियम, VIDEO
अफगानिस्तान के हर खिलाड़ी ने दिया अपना बेस्ट
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मुजीब उर रहमान को इस मैच के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. मुजीब ने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंद पर 28 रन जड़े थे और फिर गेंदबाजी में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए 57 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रन की पारी खेली थी. विकेटकीपर इकराम ने भी 58 रन बनाए थे. गेंदबाजी में मुजीब के अलावा राशिद ने भी तीन विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें: Cricket in Olympics : ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट की एंट्री पर लग गई अंतिम मुहर, जानें किस फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच