बिहार के राजगीर में बनाकर तैयार हुआ World Class स्टेडियम, देखकर लोग बोले- 'शानदार'

Rajgir Stadium: बिहार के राजगीर में बन रहा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाकर तैयार हो चुका है. इसकी क्षमता करीब 40 हजार है. सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Rajgir Stadium: बिहार के राजगीर में बन रहा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाकर तैयार हो चुका है. इसकी क्षमता करीब 40 हजार है. सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rajgirs World Class Stadium in Bihar completed netizens call it wonderful

बिहार के राजगीर में बनाकर तैयार हुआ World Class स्टेडियम, देखकर लोग बोले- 'शानदार' Photograph: (X)

Rajgir Stadium: बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी सौगात आई है. भारत के लिए खेलने का उनका सपना अब आसानी से पूरा होगा. राजगीर में बन रहा वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार हो चुका है. 

Advertisment

जल्द यहां क्रिकेट मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा. रविवार 5 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मैदान का उद्घाटन करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस स्टेडियम की काफी तारीफ हो रही है.  

राजगीर में बना शानदार स्टेडियम

बिहार के राजगीर में पहाड़ियों के बीच 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले भव्य स्टेडियम का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. बहुत जल्द यहां प्रैक्टिस मैचों की शुरुआत होगी. रविवार 5 अक्टूबर को बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से इसका उद्घाटन होगा.

इस मैदान को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की तर्ज पर बनाया गया है. यहां इंटरनेशनल मैचों का भी आयोजन होगा. इसे बीसीसीआई के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह इंटरनेशनल स्टेडियम करीब 18 एकड़ में फैला हुआ है. 

ये भी पढ़ें: 'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान

फैंस ने एक्स पर कही ये बात

राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम को देख एक्स पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 'अमित कुमार मेहता' नाम के यूजर ने कहा, "आखिरकार बिहार वैश्विक क्रिकेट मैप पर आ गया है". वहीं 'क्लास एंड नोट्स' का कहना था, "शानदार स्टेडियम लग रहा है".

एक तीसरे यूजर राहुल ने लिखा, "बीसीसीआई ने अच्छा काम किया है". 'ग्राउंड रिएलिटीज' ने कमेंट किया, "आखिरकार! बिहार को वो बड़ा मंच मिल गया जिसका वो हकदार है".

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर

Nitish Kumar Bihar Rajgir Bihar Rajgir international Stadium Rajgir Stadium Pictures Rajgir Stadium
Advertisment