Rohit-Virat: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास लेंगे विराट और रोहित? राजीव शुक्ला ने दे दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों दिग्गजों प्लेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों दिग्गजों प्लेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे. अब दोनों दिग्गज करीब 8 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और विराट खेलते नजर आएंगे. इस वनडे सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ी 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisment

रोहित और विराट को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. इस पर अब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है.

राजीव शुक्ला ने ANI के हवाले से कहा कि रोहित और विराट का वनडे टीम में होने से हमारे लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि दोनों कमाल के बल्लेबाज हैं. ऐसे में इन दोनों की मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होंगे.

खिलाड़ी तय करेंगे कि कब संन्यास लेना है- राजीव शुक्ला

BCCI उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि जहां तक दोनों की आखिरी सीरीज होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है. हमे इनसब बातों में नहीं पड़ना चाहिए. यह प्लेयर्स पर निर्भर करता है कि वो कब संन्यास लेते हैं. ये कहना कि उनकी ये आखिरी सीरीज है. यह बिल्कुल गलत है. उनके इस बात से साफ हो गया है कि रोहित और विराट अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

हालांकि बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे के भी कप्तान नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया है. जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है. यानी रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं, बल्कि बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और विराट के लिए काफी अहम होने वाली है. फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. 

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: पाकिस्तान के 39 साल के खिलाड़ी ने WTC में रचा कीर्तिमान, ध्वस्त किया आर अश्विन का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  ये हैं ODI के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Virat Kohli Rajiv Shukla bcci Rohit Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment